- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) हमीरपुर ने बुधवार को 1,508 पद भरने के लिए लिखित छंटनी परीक्षाओं का शेड्यूल (Exam Schedule) जारी कर दिया है। यह परीक्षाएं 21 अगस्त 2022 से शुरू होंगी और 25 दिसंबर 2022 तक आयोजित की जाएंगी। यह जानकारी कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ जितेंद्र कंवर ने दी है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को रोल नंबर आयोग की वेबसाइट (https://hpsssb.hp.gov.in/) से डाउनलोड करने होंगे। वहीं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा परीक्षा की तिथि से 15 दिन पहले उपलब्ध करवाई जाएगी। यह सुविधा उपलब्ध होने के बाद वेबसाइट पर स्टेटस में रोल नंबर व परीक्षा केंद्र की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा रोल नंबर व परीक्षा केंद्र की जानकारी मोबाइल फोन पर एसएमएस (SMS) के माध्यम से भी भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि अगर किसी कारण से अभ्यार्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाएं तो वह सूचित किए गए फ़ोन नंबर व परीक्षा केंद्र में अपना नवीनतम फोटो आधार कार्ड ले जाकर दावा प्रस्तुत कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यालय दिवस को स्वयं या आयोग के कार्यालय के टोल फ्री नंबर 18001808095 और दूरभाष नंबर 01972-222204 पर संपर्क कर सकते हैं।
21 अगस्त को लेबोरेटरी असिस्टेंट केमिस्ट्री और टॉक्सीकोलॉजी पोस्ट कोड की परीक्षा सुबह व लॉ ऑफिसर ग्रेड दो पोस्ट कोड 964 की परीक्षा भी 21 अगस्त को शाम के सत्र में आयोजित की जाएगी। इसी तरह से जेओए आईटी पोस्ट 1000 की परीक्षा 9 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा शाम के सत्र में होगी। जेओए आईटी पोस्ट कोड 965 की परीक्षा 6 नवंबर को 11 से 1 बजे तक ली जाएगी। जबकि ड्राइंग मास्टर पोस्ट कोड 980 की परीक्षा 8 अक्टूबर को सुबह से सत्र में होगी। अन्य परीक्षाओं की तिथि की जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन की पीडीएफ देखें।
- Advertisement -