- Advertisement -
कांगड़ा। हिमाचल में अग्निवीर भर्ती (Agniveer Recruitment) के लिए युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। पिछले 14 दिन में 25 हजार के करीब युवाओं ने इसके लिए आवेदन किया है। बता दें कि हिमाचल में जल्द ही अग्निवीरों की भर्ती होगी। पालमपुर में 11 से 24 सिंतबर तक अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती होगी। कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर (Agricultural University Palampur) में होने वाली इस भर्ती के लिए डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने तैयारियां आरंभ करने के निर्देश दे दिए हैं। वहीं डीसी के आदेशों पर उपमंडलाधिकारी पालमपुर ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस भर्ती के लिए कांगड़ा और चंबा जिले के युवाओं के लिए पांच जुलाई से वेबसाइट पर पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की गई है। जिसमें अब तक 25,000 से अधिक युवाओं ने पंजीकरण करवाया है। पंजीकरण विंडो 30 दिन के लिए खुली रहेगी। रैली अग्निवीर सैनिक जीडी, अग्निवीर क्लर्क स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेडमैन के लिए करवाई जाएगी। आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं के लिए तकनीकी श्रेणी के लिए आवेदन करने का शानदार अवसर है।
इस भर्ती के लिए वह सभी युवा जो 8वीं, 10वीं, या 12वीं कक्षा पास हैं आवेदन कर सकते हैं। आवेदनकर्ता का जन्म पहली अक्तूबर 1999 से एक अप्रैल 2005 के बीच हुआ हो, वह वेबसाइट पर प्रकाशित रैली अधिसूचना के अनुसार पात्रता मानदंड के आधार पर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी देते हुए भर्ती निदेशक कर्नल राजीव रंजन ने कहा कि पूरी भर्ती प्रक्रिया निष्पक्षए पारदर्शी और स्वचालित है। युवाओं से अपील है कि वे खुद पर विश्वास करें और कड़ी तैयारी करें और किसी भी दलाली गतिविधि का शिकार ना हों।
- Advertisement -