-
Advertisement
Himachal : शादी में गए युवक की नाले में मिली लाश, पिता ने जताई हत्या की आशंका
सोलन। हिमाचल के सोलन (Solan) जिला में शादी में गए 22 वर्षीय युवक की लाश मिली है। मामला नालागढ़ की कश्मीरपुर पंचायत के बासोवाल सुल्तानी गांव में सामने आया है। युवक का शव घर से 700 मीटर दूरी पर एक नाले में पाया गया है। शव को सबसे पहले स्थानीय लोगों ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने हत्या (Murder) का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं शिमला से फोरेंसिक टीम ने मौके पर सुबूत भी जुटाए हैं। इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। वहीं शव को नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: Himachal : तीखे मोड़ पर चलते ट्रक की खुली खिड़की, बाहर गिरा मालिक- गई जान
मिली जानकारी के अनुसार कश्मीरपुर पंचायत के बासोवाल सुल्तानी गांव का 22 वर्षीय युवक गुरध्यान सिंह रविवार शाम घर से करीब आठ बजे साथ लगते गांव में शादी समारोह (Wedding ceremony) में गया था, लेकिन रात को वह घर नहीं लौटा। इसके बाद मृतक युवक के पिता भाग सिंह ने उसके मोबाइल पर फोन किया तो वह बंद आ रहा था। सुबह गांव की एक महिला कूड़ा डालने के लिए नाले की ओर गई तो उसने युवक को अचेत अवस्था में देखा। महिला ने इसकी सूचना पहले अपने घरवालों को दी। महिला के परिजनों ने बरूणा पंचायत के प्रधान गुरपाल सिंह को सूचित किया। पंचायत प्रधान गुरपाल सिंह ने इसकी सूचना जोघों पुलिस को दी। वहीं युवक के पिता ने कुछ लोगों पर उसके बेटे की हत्या करने का शक जाहिर किया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने तीन युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group