-
Advertisement
बल्ह में टूटे पुल को मिट्टी भरकर जोड़ा गया, खतरे के साए में गुजर रहे वाहन
मंडी/वी. कुमार। भारी बरसात (Heavy Rain) के कारण बल्ह विधानसभा में गुटकर को बैहना से जोड़ने वाले पुल (Bridge) की अप्रोच एक तरफ से क्षतिग्रस्त हो गई थी। क्षतिग्रस्त अप्रोच को पुल के साथ फिर जोड़ने के लिए वहां पर मिट्टी भरकर पुल को हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है। रोजाना सैंकड़ों छोटे वाहन (Vehicles) इस पुल से खतरे के साए में गुजर रहे हैं। बरसात को काफी समय बीत जाने के बाद भी इस पुल की सही ढंग से मरम्मत नहीं की जा सकी है और जुगाड़ से ही इसे अस्थायी तौर पर खोला गया है। गुटकर से बैहना की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को मंडी या चक्कर से होकर जाना पड़ रहा है। बता दें कि यह पुल बैहना और टिक्कर सहित आस पास के आधा दर्जन गांवों को NH के साथ जोड़ने का कार्य करता है।
जल्द से जल्द हो पुल की मरम्मत
स्थानीय निवासी नवीन गुलेरिया, मनसा राम और जय चौहान ने बताया कि सरकार और विभाग (Government and Department) पुल की स्थायी मरम्मत की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। जल्दी आने-जाने के लिए पुल के अलावा और कोई विकल्प नहीं, इसलिए लोगों को मजबूरी में इस पुल का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। इन्होंने सरकार से मांग उठाई है कि पुल की मरम्मत जल्द से जल्द की जाए और इसे सुरक्षित ढंग से सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए खोला जाए।
केवल पुल की अप्रोच हुई थी क्षतिग्रस्त
वहीं, जब इस बारे में PWD (Public Works Department) नेरचौक मंडी के अधिशाषी अभियंता ई. डी.आर. चौहान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सिर्फ पुल की अप्रोच क्षतिग्रस्त हुई है जबकि पुल पुरी तरह से सुरक्षित है। क्षतिग्रस्त अप्रोच की मरंमत का कार्य सुकेती खड्ड के बढ़े हुए जलस्तर के कारण शुरू नहीं हो सका था। अब पानी का स्तर कम हुआ है तो इस कार्य को जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। अनुमान के अनुसार इस कार्य में 40 से 50 लाख का खर्च आएगा जिसके लिए कुछ पैसों का प्रावधान कर दिया गया है।
यह भी पढ़े:‘साहब’ के कहने पर पौंग लेक के किनारे हो रही है खेती, वन विभाग पस्त