-
Advertisement
HP Cabinet: जयराम सरकार ने खोले रोजगार के द्वार, इन पदों को भरने की दी मंजूरी
शिमला। हिमाचल में बुधवार को सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में कई पदों पर भर्ती का फैसला लिया गया है। जिसमें टांडा (Tanda) मेडिकल कॉलेज में रेडियोग्राफी विभाग में रेडियोग्राफर के दो पद सृजित करने व इन्हें भरने को स्वीकृति प्रदान की गई है। मंडी के नेरचौक स्थित लाल बहादुर शास्त्री राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय में सहायक प्रोफेसर, चिकित्सा सामाजिक कार्यकर्ता और मनोविज्ञानी का एक-एक पद, पैलिएटिव केयर सर्विसिज में चिकित्सा अधिकारियों के दो व स्टाफ नर्सों के पांच पद, चिकित्सा कैंसर सेवाओं में सहायक प्रोफेसर का एक पद और सामान्य शल्य चिकित्सा में सहायक प्रोफेसर का एक पद भरने की मंजूरी प्रदान की।
यह भी पढ़ें: Big Breaking : कॉलेज के फर्स्ट और सेकंड ईयर के छात्रों की प्रमोशन पर फैसला
कैबिनेट बैठक में जिला चंबा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में स्तरोन्नत करने तथा इस केंद्र के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के पांच पद (Posts) भरने को मंजूरी दी गई। इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं अस्पताल (IGMC) शिमला में प्रसूति एवं स्त्री रोग प्रोफेसर का एक पद सृजित करने व भरने की स्वीकृति दी है। जयराम सरकार ने जनता की सुविधा के लिए जिला शिमला के कुफरी स्थित यातायात पुलिस सहायता कक्ष को स्थायी पुलिस चौकी में परिवर्तित करने को अपनी मंजूरी प्रदान की।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग : हिमाचल में इस माह के अंत में खुलेंगे कॉलेज, स्कूलों पर अभी फैसला नहीं…
कर्मचारियों और आम जनता की सुविधा के लिए हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के सिरमौर जिला के राजगढ़ स्थित विश्राम गृह में चार अतिरिक्त कमरों के निर्माण को मंजूरी प्रदान की गई है। मत्स्य पालन विभाग (fisheries department) के बिलासपुर मुख्यालय में अतिरिक्त अथवा संयुक्त निदेशक का एक पद सृजित करने का निर्णय लिया, जिसे हिमाचल प्रदेश प्रशासिनक सेवा (एचएएस) के अधिकारी से भरा जाएगा। कांगड़ा जिला में 200 बिस्तरों की क्षमता वाले नागरिक अस्पताल नुरपुर चिकित्सा अधीक्षक का एक पद सृजित करने का निर्णय।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group