-
Advertisement
आग लगने से पशुशाला जली, अंदर रखी लकड़ी व चारा भी राख
भोरंज। उपमंडल के अंतर्गत नंधन पंचायत (Nandhan Panchayat) के कसियाणा गांव में पशुशाला जल गई। यह पशुशाला सोमा देवी पत्नी अमर सिंह की है। जैसे ही मालिकों को पशुशाला (cattle ranch) जलने का समाचार मिला तो वे हड़बड़ा गए।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: हार्डवेयर की दुकान में भड़की आग, अंदर रखा सारा सामान जलकर हुआ राख
इसी दौरान ग्रामीणों ने तुरंत फायर ब्रिगेड (fire brigade) को सूचना दी। वहीं आग लगने की सूचना मिलने पर ग्राम पंचायत प्रधान मंजना ठाकुर भी मौके पर पहुंच गईं। आग से पशुशाला पूरी तरह से जल गई है। उसके अंदर रखी हुई लकड़ी व चारा भी जल गया है। पशुशाला जलने से मालिकों को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group