- Advertisement -
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में एक हार्डवेयर की दुकान (Hardware Shop) में आग लग गई। इस आग की घटना से दुकानदार को लाखों का नुकसान हो गया। आग ने कुछ ही देर में दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलाकर राख कर दिया। घटना कुल्लू (Kullu) जिला के उपमंडल बंजार के अंतर्गत आने वाली नगर पंचायत बंजार के एनएच 305 सड़क मार्ग के साथ शेगलो बाजार में हुई। यहां चौधरी हार्डवेयर की दुकान जलकर राख हो गई। आग की सूचना मिलते ही ही पूरे बंजार नगर और मुखिया बंजार बाजार के लोग सहायता के लिए दौड़े और आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग और जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया।
जब तक आग (Fire) बुझाई गई, तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। इसका कारण दमकल विभाग का देरी से पहुंचना बताया जा रहा है। दमकल विभाग की इस लेट लेतीफी से भड़के लोगों ने बाजार में दमकल विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी (Protest) की। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लगा है। फायर स्टेशन लारजी के ईंचाज आलम चंद ने बताया कि बंजार के शेगलो बाजार में देवकला पत्नी रोशन लाल के 4 मजिलां मकान के धरातल में हार्ड वेयर की दुकान में अचानक आग लग गई थी। आग लगने से अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग ने मकान व साथ लगते अन्य मकानों को बचा लिया। उन्होंने कहा कि आगजनी में पीड़ित को 40 लाख के नुकसान का अनुमान है।
- Advertisement -