-
Advertisement
जंगल में ये क्या मिला
ऊना। जिला के अंब उपमंडल के कॉलेज से करीब 250 मीटर की दूरी पर स्थित जंगल में युवक और युवती के संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। मामले की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस टीम मौका पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर क्षेत्र को सील करके फोरेंसिक टीम का घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए बुलाया गया है। वहीँ पुलिस के आलाधिकारियों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक और युवती ने आत्महत्या की है या इनकी हत्या की गई है। फिलहाल फोरेंसिक टीम द्वारा जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का खुलासा हो पायेगा।