-
Advertisement
टीवी पर विलेन को देखकर कुत्ते ने दिया ऐसा रिएक्शन, वीडियो देखकर छूट जाएगी हंसी
जानवरों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर हर रोज वायरल होते रहते हैं। इन दिनों एक कुत्ते का वीडियो वायरल (Video viral) हो रहा है, जिसको देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी। एक कुत्ता टीवी पर मज़े से मूवी देख रहा था। जैसे ही कुत्ते ने विलेन को देखा तो उसने डर के मारे कुछ ऐसा किया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। इस मजेदार वीडियो को पूर्व अमेरिकी बास्केटबॉल प्लेयर रेक्स चैपमैन ने ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया है। ट्विटर पर ये वीडियो काफी वायरल हो चुका है।
यह भी पढ़ें: 28 साल बाद दुनिया की सबसे बड़े नाखूनों वाली महिला ने कराया नेल कट – देखें Video
Good boy is seeing Darth Vader for the first time… https://t.co/KMDvY8mBBG
— Rex Chapman🏇🏼 (@RexChapman) April 8, 2021
वीडियो में आप देख सकते हैं कुत्ता काउच पर बैठकर मज़े से स्टार वॉर्स मूवी देख रहा है। सब कुछ ठीक था तभी फिल्म का विलेन डार्थ वेडर आ गया। डर के मारे कुत्ता झट से उठा और काउच के पीछे छिपकर फिल्म देखने लगा। इस वीडियो पर अब तक 4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और इसके साथ मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।
My good girl watching the mufasa scene in the lion king 😩😭 pic.twitter.com/hO5R3Hxyit
— Liss (@hawaypet) April 8, 2021
लोगों ने अपने पालतू जानवरों के वीडियो के साथ रिएक्शन दिए हैं। लोगों ने भी अपने कुत्तों के कुछ प्यारे प्यारे वीडियो शेयर किए है। एक ने लिखा, “लायन किंग में मुफासा के सीन को देखती मेरी गुड गर्ल।” एक और यूजर ने लिखा, ‘मेरे कुत्ते को डार्थ वेडर से कोई परेशानी नहीं है। लेकिन वो योडा को बिल्कुल पसंद नहीं करता।’ आपको दिखाते हैं कुछ और प्यारे वीडियो जिसमें टीवी देखते हुए कुत्तों के रिएक्शन देखने लायक हैं।
My dog, who just happens to be named Emperor Pupatine , has no problem with Darth Vader… but he does not like Yoda at all. pic.twitter.com/Jp3O5NYLvz
— Michelle Baldwin (@michellek107) April 9, 2021
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group