-
Advertisement
हिमाचल में बुखार ने जकड़े नौनिहाल, सर्दी-खांसी और जुकाम की चपेट आ रहे बच्चे
धर्मशाला। हिमाचल में मौसम की मार बच्चों पर पड़ रही है। प्रदेश भर बुखार ने बच्चों (Child) को जकड़ना शुरू कर दिया है। प्रदेश के अस्पतालों (Hospital) में बच्चों की ओपीडी में भारी वृद्धि दर्ज की गई है। जिला कांगड़ा की बात करें तो अस्पतालों में बच्चों की ओपीडी के बाहर लाइनें लग रही हैं। बच्चे बुखार के अलावा सर्दी खांसी और जुकाम की चपेट में आ रहे हैं। बच्चों के लगातार बुखार (Fever) की चपेट में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग (Health Department) अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने एडवायजरी जारी करते हुए कहा है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। कुछ सावधानियां बरतने से बच्चों को बुखार की चपेट में आने से बचाया जा सकता है। विभाग ने लोगांे से सतर्क और साफ सफाई रखने की अपील की है।
यह भी पढ़ें:सिंगल यूज प्लास्टिक पर हिमाचल हुआ सख्त, 1 जुलाई से इस्तेमाल पर लगेगी पूरी रोक
क्षेत्रीय चिकित्सालय धर्मशाला में भी बच्चों की ओपीडी (OPD) में काफी वृद्धि हुई है। 150 से 200 बच्चे प्रतिदिन अस्पताल में उपचार के लिए आ रहे हैं। बढ़ती हुई गर्मी भी इसका एक प्रमुख कारण हो सकता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि कुछ दिनों में प्रदेश में कोरोना मामलों में वृद्धि हुई है। विशेष रूप से बच्चों में बुखार और आइएलआइ के मामलों में भी वृद्धि देखी गई है। इसे देखते हुए कोविड (Covid) के उचित व्यवहार का पालन करना, खुद को अलग-थलग करना और बुखार और आइएलआइ (इन्फुलेंजा लाइक इलनेस) सर्दी, खांसी व जुकाम के लक्षणों के मामले में अपना परीक्षण करवाना महत्वपूर्ण है।
क्या कहते हैं शिशु रोग विशेषज्ञ
शिशु रोग विशेषज्ञ की मानें तो गर्मियों में बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। साफ पानी पीएं, पूरी तरह से पका और गर्म खाना खाएं। बाजार से लाए गए फल-सब्जियों को अच्छी तरह धो कर पकाए। गर्मी के मौसम में सूर्य के प्रकाश में सीधा जाने से बचना चाहिए। खुद को हाइड्रेट रखें। पानी, लाइम वॉटर, नारियल पानी का सेवन करें। हल्का खाना खाएं। ढीले व हल्के रंग के कपड़े पहनकर गर्मी से बचा जा सकता है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…