-
Advertisement
लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस की जेनरेटर कार में भड़की आग, दमकल कर्मियों ने डेढ़ घंटे में पाया काबू
नई दिल्ली। दिल्ली से लखनऊ जाने वाली लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस (Lucknow Shatabdi Express) की जेनरेटर कार में शनिवार सुबह आग लग गई। आग पर काबू पाने में काफी समय लग गया जिसके चलते ट्रेन गाजियाबाद स्टेशन से 1 घंटा 35 मिनट की देरी से रवाना हुई। जानकारी के मुताबिक सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर लखनऊ शताब्दी ट्रेन की जेनरेटर कार में आग लग गई। हादसे के एक घंटे बाद पहुंचे दमकल कर्मियों ने ट्रेन से जेनरेटर कार को अलग किया गया। आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद ही ट्रेन को लखनऊ के लिए रवाना किया।
यह भी पढ़ें: देहरादून के लिए निकली शताब्दी एक्सप्रेस की बोगी में लगी आग, कांसरो के जंगल में रोकी ट्रेन
Ghaziabad- Fire in parcel compartment of Delhi Lucknow Shatabdi train. Fire in a train parcel van at Ghaziabad station. @RailMinIndia pic.twitter.com/Xn4Kiytepf
— Rahul Deo Kumar (@RahulDeoKumar) March 20, 2021
यह भी पढ़ें: कैंसर पेशेंट के लिए रेस्टोरेंट कर्मियों ने किया कुछ ऐसा, सुनकर हर कोई कर रहा तारीफ
मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सुबह करीब सात बजे सूचना मिली कि शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगी है। तत्काल 6 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग ट्रेन के सबसे पिछली बोगी जनरेटर व लगेज यान में लगी थी। तत्काल बोगी को ट्रेन के अन्य हिस्से से अलग करके आग बुझाने की काम शुरू किया गया। आग से दोनों दरवाजे खुले नहीं रहे थे। उन्हें तोड़कर आग पर काबू पा लिया गया है। गनीमत यह रही कि आग लगने की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
Lucknow shatabdi caught fire at ghaziabad station @PiyushGoyal @indianrail @aajtak pic.twitter.com/cGnuzj8H7L
— Arun Mishra (@ArunViu88) March 20, 2021
इससे पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (Delhi Railway Station) से चलने वाली लखनऊ मेल में गुरुवार देर रात विस्फोट की धमकी के चलते गाजियाबाद में हड़कंप मच गया था। यूपी-112 पर मिली बम की धमकी की सूचना दिल्ली कंट्रोल रूम को दी गई थी, लेकिन तब तक ट्रेन दिल्ली से चल चुकी थी। इसके बाद आनन-फानन में लखनऊ मेल ट्रेन को गाजियाबाद जंक्शन पर रोककर सघन तलाशी ली गई। आरपीएफ, जीआरपी और गाजियाबाद पुलिस ने लखनऊ मेल के हर कोच का कोना-कोना छाना। एक घंटे बाद कुछ नहीं मिलने की पुष्टि होने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली और ट्रेन को रवाना किया।