-
Advertisement
हिमाचल के इस शहर में लगे जाम ने निकाल दिए लोगों के पसीने
हमीरपुर। कोरोना कर्फ्यू के दौरान एक तो तय समय के लिए बाजार खोले जा रहे हैं, दूसरा बाजार में लग रहे जाम (Jam) से लोग परेशान है। हमीरपुर शहर में नादौन चौक पर आईपीएच विभाग( IPH Department) की ओर से पेयजल पाइपों को डालने के चलते यातायात( traffic) बुरी तरह से प्रभावित हो गया है और सुबह से सड़क पर वाहनों की आवाजाही धीमी गति से चलने से लोगों को दिक्कतें पेश आ रही है। तो वहीं यातायात जाम के कारण आधा किलोमीटर तक लंबा जाम लगता रहा है, जिससे लोगों को आने जाने में देरी हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आईपीएच विभाग को बीच सड़क पर पेयजल पाइपों ( drinking water pipes) को डालने का काम कर्फ्यू समय के बाद करवाना चाहिए था क्योंकि उस समय वाहनों की आवाजाही नहीं होती है।
यह भी पढ़ें:ये है देश का वो शहर यहां पेट्रोल-डीजल के वाहनों को मनाही-सिर्फ बैटरी व्हीकल चलेंगे
स्थानीय लोगों ने आईपीएच विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस तरह कर्फ्यू टाइम में मिली ढील के दौरान बीच सड़क पर काम करना ठीक नहीं है और इस कारण लोगों को आवाजाही में दिक्कतें पेश आ रही है। बता दे कि आईपीएच विभाग हमीरपुर के द्वारा दिन के समय में मुख्य सड़क को खोद कर पेयजल पाइपों को डालने का काम कर रहा है, जिससे आवाजाही बुरी तरह से प्रभावित हो कर रह गई है और इस कार्य को लेकर लोगों ने भी रोष जताया है।