-
Advertisement
Kullu में औट-लुहरी 305 नेशनल हाईवे पर धामन पुल क्षतिग्रस्त, यातायात ठप
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के औट-आनी-सैंज हाईवे-305 स्थित धामन पुल (Dhaman bridge) पर बड़े वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। पुल के क्रॉस गाडर के क्षतिग्रस्त होने से यहां वाहनों का चलाना खतरे से खाली नहीं है। पुल को पहुंचे नुकसान को देखते हुए एनएच (NH) प्राधिकरण ने मंगलवार दोपहर बाद पुल से वाहनों की आवाजाही रोक दी है। मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर बाद औट लुहरी नेशनल हाईवे 305 में धामन बृज की अचानक प्लेटेड टूटने से पुल क्षतिग्रस्त (Bridge Damaged) हो गया है। जिसके बाद प्रशासन की तरफ एहतियातन तौर पर लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर आवाजाही बंद कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: #Uttarakhand चमोली बाढ़ में रैणी के तीन पुल बहे, ITBP का सीमा पर स्थित चौकियों से संपर्क टूटा
प्राधिकरण ने इसकी सूचना शमशी स्थित लोनिवि (PWD) के तकनीकी विंग को दी। जिसके बाद शाम तक टीम मौके पर पहुंच गई थी। पुल के बार-बार क्षतिग्रस्त होने से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुल के बार-बार यातायात के लिए बंद होने से लोगों ने सवाल उठाए हैं। वहीं, नेशनल हाईवे अथॉरिटी (National Highway Authority) की मशीनरी पुल के मरम्मत कार्य में जुट गई है जिसके चलते कुछ घंटों में यातायात बहाल हो सकता है। एसडीएम (SDM) बंजार हेमराज वर्मा ने बताया कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी की मशीनरी पुल का मरम्मत कार्य में जुट गई है जिसके चलते कुछ घंटों में यातायात बहाल कर दिया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group