-
Advertisement
एंटीलिया स्कॉर्पियो केस : गृह मंत्रालय ने NIA को सौंपा जांच का जिम्मा
मुंबई। उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया (Antilia) के बाहर स्कॉर्पियो में जिलेटिन की छड़ मिलने वाले मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) करेगी। गृह मंत्रालय ने एनआई को जांच सौंप दी है। ये मामला धीरे-धीरे उलझता जा रहा है। पहले एंटीलिया के बाहर गाड़ी खड़ी मिली। तलाश करने पर पता चला कि उसका मालिक गायब है फिर उसकी संदिग्ध मौत की खबर सामने आई। पुलिस को स्कॉर्पियो कार (Scorpio Car case) के मालिक मनसुख हिरेने की लाश मिली थी। शुरुआत में कहा गया कि मनसुख हिरेन ने आत्महत्या (Suicide) की थी, लेकिन अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मामले में महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने इस मामले में अब आपराधिक साजिश, हत्या, और मनसुख हिरेन की मौत के मामले में सबूत नष्ट करने को लेकर एफआईआर दर्ज की है।
यह भी पढ़ें: Delhi Police ने सीज किया नशे का सामान, Twitter पर लिखा “यहां पावरी नहीं हो रही है”
मनसुख हिरेन (Mansukh Hiren) के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उन्हें मार कर डुबाया गया है। इसके अलावा मनसुख के पड़ोसियों का भी कहना है कि वो सोसायटी के बच्चों को तैरना सिखाते थे। ऐसे में डूबने से कैसे मौत हो सकती है। हिरेन के शव की जांच के दौरान उनके मुंह से पांच रूमाल निकले हैं। जबकि उनकी लाश एक नाले से बरामद की गई थी। इस पूरे मामले की पूर्व सीएम और महाराष्ट्र के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने एनआईए से जांच करवाने की मांग की थी। इसके बाद गृह मंत्रालय ने पूरे मामले की जांच एनआईए को सौंप दी है। अब एनआईए यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि एंटीलिया के बाहर स्कॉर्पियो खड़ा करने का क्या मकसद था और इसके पीछे किसकी साजिश थी।