-
Advertisement
हिमाचल: टेट के लिए कल से शुरू होगी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, डेटशीट भी की जारी
शिमला। हिमाचल में 4 जुलाई से होने वाली आठ विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा (Teacher Eligibility Test ) के लिए कल यानी 24 मई से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (online application process) शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जून होगी। जबकि 14 जून से 18 जून तक विलंब शुल्क 300 रुपये के साथ ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। आठ विषयों में जेबीटी, टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल, नॉन मेडिकल, भाषा अध्यापक, शास्त्री, पंजाबी व उर्दू शामिल हैं। शिक्षा बोर्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) की डेटशीट (Datesheet) भी जारी कर दी है। यह जानकारी शिक्षा बोर्ड (Education Board) के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने दी है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में स्वयं ऑनलाइन प्रोस्पेक्टस में दर्शाए निर्देशों के अनुसार शुद्धि कर सकता है। 19 से 21 जून तक ऑनलाइन शुद्धि होगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने इन तीन लिखित परीक्षाओं के रिजल्ट निकाले
इसके अलावा अभ्यर्थियों को श्रेणी व उप श्रेणी में ऑनलाइन शुद्धि करने की अनुमति नहीं होगी। इसका मुख्य कारण आवेदन शुल्क (Application fee) का प्रभावित होना है। वहीं, अगर किसी अभ्यर्थी को यह शुद्धि करवानी हो तो वह बोर्ड कार्यालय में निर्धारित तिथियों के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन कर सकता है। अभ्यर्थीं परीक्षा के चार दिन पहले से बोर्ड की वेबसाइट https://www.hpbose.org/ से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 800 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए फीस 500 रुपए है। वहीं, अभ्यर्थियों को ऑनलाइन एप्लीकेशन में पेमेंट गेटवे लिंक पर क्लिक करने के बाद डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के जरिए शुल्क जमा करवाना होगा।
यह भी पढ़ें: CBSE 12th Exam: केंद्र ने राज्यों से 25 मई तक मांगे सुझाव, पहली जून को फिर होगी बैठक
अध्यापक पात्रता परीक्षा की डेटशीट
जेबीटी टेट चार जुलाई को सुबह 10 से 12.30 तक होगी।
शास्त्री विषय में अध्यापक पात्रता परीक्षा दोपहर दो से 4.30 तक होगी।
टीजीटी नॉन मेडिकल 10 जुलाई सुबह 10 से 12.30 व भाषा अध्यापक दोपहर बाद दो से 4.30 बजे तक होगी।
टीजीटी आर्ट्स 11 जुलाई को सुबह 10 से 12.30 व टीजीटी मेडिकल दो से 4.30 तक होगी।
इसके अलावा पंजाबी विषय में अध्यापक पात्रता परीक्षा 18 जुलाई को सुबह 10 से 12.30 तक होगी।
उर्दू विषय में अध्यापक पात्रता परीक्षा दोपहर दो से 4.30 बजे तक होगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group