- Advertisement -
नई दिल्ली/शिमला। शिक्षक बनने का सपना लेकर TET परीक्षा की तैयारियों में जुटे अभ्यर्थियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल केंद्र सरकार ने टीईटी परीक्षा (TET Exam) की तैयारियों में जुटे लाखों उम्मीदवारों को राहत दी है। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजूकेशन ने शिक्षक पात्रता परीक्षा में बड़ा बदलाव कर दिया है। जिसके बाद से अब एक बार पास हुई अध्यापक पात्रता परीक्षा उम्र भर के लिए मान्य रहेगी। अभी तक टेट की मियाद सात साल थी। यानी सात साल के भीतर यदि शिक्षक को नौकरी न मिले तो उन्हें दोबारा टेट की परीक्षा देनी पड़ती थी। अन्यथा इनकी पात्रता खत्म हो जाती है। अब नए नियम के तहत एक बार परीक्षा पास करने पर उम्रभर के लिए पात्रता मिलेगी।
केंद्र सरकार से मिली छूट के बाद अब बार-बार टेट पास नहीं करना पड़ेगा। एनसीटीई द्वारा नियमों में किया गया बदलाव केंद्र के साथ ही राज्यों भी लागू होगा। केंद्र और राज्य एनसीटीई नियमों से टेट करवाते हैं। बता दें कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम यानि आरटीई के तहत शिक्षक बनने के लिए टेट की शर्त अनिवार्य है। शिक्षक चाहे सरकारी स्कूल में हो या निजी में सभी के लिए टेट उत्तीर्ण होना जरूरी है।
हिमाचल में बेरोजगारों की लंबी फौज खड़ी है। प्रदेश में एक लाख 52 हजार के करीब बीएड डिग्री धारक हैं, जबकि 20 हजार के करीब जेबीटी व डीएलएड किए हुए हैं, जो नौकरी के इंतजार में हैं। इनमें से 70 हजार से अधिक ने टेट पास किया है। बता दें कि हाल ही में हिमाचल प्रदेश में टीईटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हुए हैं। इसके लिए 5 नवंबर तक आप आवेदन कर सकते हैं। इसको लेकर हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसकी आधिकारिक जानकारी bpbose.org से ली जा सकती है। नवबंर में होने वाली इस परीक्षा के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसकी आवेदन प्रक्रिया 19 अक्टूबर से शुरू हो गई है।
- Advertisement -