-
Advertisement
चार एचएएस बदले , दीप्ति मंढ़ोत्रा कुल्लू में सहायक बंदोबस्त अधिकारी के पद पर ट्रांसफर
शिमला। प्रदेश सरकार ने चार एचएएस अधिकारियों के तबादले आदेश (Transfer Orders) जारी किए हैं। पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में अतिरिक्त निदेशक के पद पर तैनात दीप्ति मंढ़ोत्रा को कुल्लू में सहायक बंदोबस्त अधिकारी के पद पर ट्रांसफर किया गया है। वह भू अधिग्रहण अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगी। वहीं, पांवटा साहिब के एसडीएम (SDM) लायक राम वर्मा को सोलन नगर निगम के आयुक्त पद पर स्थानांतरित किया गया है। फिलहाल सरकार ने पांवटा साहिब में एसडीएम के पद पर नाहन के एसडीएम रजनेश कुमार को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
यह भी पढ़ें: कंगना-रंगोली पहुंची सुप्रीम कोर्ट, आपराधिक मामलों को मुंबई से हिमाचल ट्रांसफर करने की मांग
मंगलवार को जारी आदेश में भाषा, कला व संस्कृति विभाग में अतिरिक्त निदेशक के पद पर पोस्टिंग का इंतजार कर रहे डॉ. सुरेश चंद जसवाल को तैनाती दी गई है। साथ ही भवन व निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। भाषा, कला व संस्कृति विभाग में अतिरिक्त निदेशक के पद से डॉ. विकास सूद का तबादला कंडाघाट के एसडीएम के पद पर किया गया है। कंडाघाट से डॉ. संजीव धीमान को एसडीएम के पद पर ही कसौली स्थानांतरित किया गया है। उधर, चंबा के एसडीएम शिवम प्रताप सिंह को मेडिकल कॉलेज में अतिरिक्त निदेशक का कार्यभार भी दिया गया है।