-
Advertisement
हिमाचल में मेलों को दी जाने वाली अनुदान राशि में की बढ़ोतरी, 20 हजार से 2 लाख तक बढ़ाई
शिमला। हिमाचल में आयोजित होने वाले मेलों (Fair)की अनुदान राशि को प्रदेश सरकार (State Govt)ने बढ़ा दिया है। प्रदेश सरकार ने प्रदेश में आयोजित होने वाले जिला, राज्य, राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर के मेलों की अनुदान राशि (Grant Money)में वृद्धि की है। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने जिला कांगड़ा के नूरपुर के जन्माष्टमी मेले (Janmashtami Fair) को भी राज्य स्तरीय मेला अधिसूचित किया है।
यह भी पढ़ें: Himachal: सफाई कर्मियों को प्रोत्साहन राशि के लिए 2.45 करोड़ मंजूर
जिला स्तर के मेलों की अनुदान राशि को 30,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये, राज्य स्तर के मेलों की एक लाख से बढ़ाकर 1,5 लाख, राष्ट्रीय स्तर के मेलों की दो लाख से बढ़ाकर तीन लाख और अंतरराष्ट्रीय मेलों (International fair) की तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख कर दिया गया है। बता दें कि हिमाचल में कई तरह के मेलों का आयोजन होता है। जिसमें कुल्लू (Kullu) का अंतरराष्ट्रीय दशहरा मेला, मंडी की शिवरात्री और चंबा का मिंजर मेला शामिल हैं। इसी कड़ी में अब प्रदेश सरकार ने जिला कांगड़ा के नूरपुर के जन्माष्टमी मेले को भी राज्य स्तरीय मेला घोषित कर दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…