-
Advertisement
लड़भड़ोल में मकान की तीसरी मंजिल जली, लाखों का नुकसान
जोगिंद्रनगर। तहसील मुख्यालय लडभड़ोल (Ladbhadol) से कुछ ही दूरी पर तीन मंजिला मकान (House) की तीसरी मंजिल को आग गई। इस कारण लाखों का सामान राख हो गया। यह घटना शनिवार रात को आठ बजे हुई। बताया जा रहा है कि यह मकान लड़भड़ोल के किशोरी लाल (Kishori Lal) पुत्र शेष राम का है। यह उनका पुराना मकान है। पहली व दूसरी मंजिल पर किराएदार रहते हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में “वंदे भारत ट्रेन” पर पत्थरबाजी, पुलिस ने दबोचे आरोपी
शनिवार आठ बजे आग की लपटें देखी गईं। इस पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग बैजनाथ जोगिंद्रनगर (Baijnath-Jogindar Nagar) की दो टीमें मौके पर पहुंच गई। वहीं अग्निशमन विभाग चौकी इंचार्ज शेर सिंह सकलानी ने साढ़े दस बजे बताया कि सूचना मिलते ही विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं।