-
Advertisement
साल 2023 क्रिप्टोकरेंसी के लिए हिमाचल में भी उथल-पुथल भरा रहा
पंकज/ नई दिल्ली। साल 2023 क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) की दुनिया के लिए उथल.पुथल भरा रहा। हिमाचल में भी पूरे साल क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency in Himachal) को लेकर कुछ ना कुछ डेवलपमेंट सामने आते रहे। हिमाचल में क्रिप्टोकरेंसी का घोटाला (Cryptocurrency Scam in Himachal) लगातार रोचक होता चला गया। क्रिप्टोकरेंसी स्कैम में मंडी, सुजानपुर व बडसर में करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया तो एसआईटी ने कुछ आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। क्रिप्टोकरेंसी पर नजर दौड़ाएं तो एक तरफ क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया ने कई कंपनियों को बंद होते देखा, तो दूसरी ओर संस्थागत स्वीकृति में बढ़ोतरी देखी गई। एक तरफ दुनिया भर में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर नियमों व कानूनों में सख्ती आईए तो दूसरी ओर इस साल प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी ने शानदार रिकवरी दिखाई। इस रपट में आपको बताते हैं कि ओवरऑल यह साल क्रिप्टोकरेंसी के लिए कैसा साबित हुआ।
सैम बैंकमैन फ्रायड के मुकदमे की चर्चा रही
साल 2023 के दौरान सैम बैंकमैन फ्रायड (Sam Bankman Freud) के मुकदमे की चर्चा रही और अंतत, नवंबर में उन्हें धोखाधड़ी का मुजरिम पाया गया। क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया के एलन मस्क कहे जाने वाले बाइनेंस चीफ चांगपेंग झाओ (Binance Chief Changpeng Zhao) को अमेरिका में मनी-लॉन्ड्रिंग पर रोकथाम लगाने वाले कानूनों के उल्लंघन का दोषी पाया गया। सेल्सियस के फाउंडर एलेक्स मासिन्सकी को जुलाई में अमेरिका में अरेस्ट किया गया। 2023 क्रिप्टो एसेट के लिए कड़े नियमों- कानूनों वाला साल भी साबित हुआ। जी 20 समिट (G20 Summit) में इस दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हुई। समिट के दौरान क्रिप्टो एसेट को लेकर साझा कानूनी उपायों पर बात बनी, जिसमें उपभोक्ताओं की सुरक्षा, मनी लॉन्ड्रिंग पर रोकथाम के उपायों और डिजिटल एसेट पर टैक्सेशन पर विशेष ध्यान दिया गया। साल के दौरान क्रिप्टो एसेट रिपोर्टिंग फ्रेमवर्क और कॉमन रिपोर्टिंग स्टैंडर्ड को खासी अहमियत देखने को मिली।
बिटकॉइन के भाव में 164 फीसदी की जबरदस्त तेजी दर्ज की गई
बीत रहे वर्ष 2023 में बिटकॉइन (In Year 2023, Bitcoin Succeeded) ने क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया को खोई जमीन काफी हद तक वापस दिलाने में सफलता हासिल की। 2023 में बिटकॉइन के भाव में 164 फीसदी की जबरदस्त तेजी दर्ज की गई जो कई पारंपरिक और बेंचमार्क माने जाने वाले इंडिसेज जैसे एसएंडपी 500 की तुलना में कई गुना ज्यादा है। इस साल एसएंडपी 500 में करीब 20 फीसदी की तेजी आई है। बिटकॉइन इस साल 40 हजार डॉलर के लेवल को भी पार करने में सफल रहा। बिटकॉइन के लिए साल खास तौर पर अच्छा साबित हुआ क्योंकि ओवरऑल क्रिप्टो मार्केट में इसकी हिस्सेदारी 38 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी के भी पार निकल गई।
हिमाचल में क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर करोड़ों की ठगी
हिमाचल प्रदेश में क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले मंडी जिला (Mandi Distt) के दो शातिरों हेमराज व सुखदेव को एसआईटी ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। इनके साथ इस सारे खेल का मास्टर माइंड बताया जा रहा सुभाष शर्मा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। बल्ह निवासी आरोपी हेमराज ने क्रिप्टो करेंसी के नाम पर पैसा डबल करने का लालच देकर अपनी ही पंचायत के अधिकतर लोगों को चूना लगाया है। हेमराज ने अपनी पंचायत कैहनवाल के 80 फीसदीलोगों का पैसा क्रिप्टो करेंसी में लगा दिया है। साइबर पुलिस थाना मंडी जोन (Cyber Police Station Mandi Zone) में अब तक कुल 28 मामले दर्ज हुए हैं। इन मामलों में करीब 13 करोड़ की ठगी के आरोप लगे हैं। साइबर क्राइम थाना मंडी एएसपी मनमोहन सिंह ने बताया कि फ्रॉड के इस मामले में जांच जारी है।