-
Advertisement
Mandi: ब्यास किनारे सेल्फी ले रहा Tourist नदी में डूबा, रेस्क्यू टीम ने चलाया सर्च अभियान
मंडी। मनाली की हसीन वादियों को निहारकर लौट रहे पर्यटक (Tourist) को ब्यास नदी किनारे सेल्फी लेना भारी पड़ गया। आगरा से यहां घूमने आए एक पर्यटक की ब्यास नदी में डूबने से मौत हो गई है। औट थाना पुलिस रेस्क्यू टीम के साथ नदी में शव की तलाश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय चांद मोहम्मद निवासी आगरा अपने अन्य दोस्तों के साथ मनाली (Manali) घूमने गया हुआ था। वापसी पर यह लोग बनाला के पास चाय पीने के लिए रूके। साथ बहती ब्यास नदी (beas River) को देखकर दोस्तों का मन फोटो खिंचने का हुआ।
यह भी पढ़ें: #Kullu में ब्यास किनारे शौच करने गई दो बहनों की डूबने से गई जान
नदी किनारे गया चांद मोहम्मद सेल्फी (Selfie) लेते वक्त पैर फिसलने के कारण ब्यास नदी में डूब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिशें तो कीं, लेकिन सफल नहीं हो सके। कुछ देर तक व्यक्ति का शव (Dead Body) पानी में दिखाई देता रहा, लेकिन बाद में आंखों से ओझल हो गया। औट थाना पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर आकर व्यक्ति की तलाश का कार्य शुरू कर दिया है। औट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित महंत ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति के शव को तलाशने का कार्य जारी है और इसके लिए रेस्क्यू टीम (Rescue team) व स्थानीय लोगों की मदद ली जा रही है।