-
Advertisement
हिमाचल: चोरों ने घर से उड़ाई ड्रिल मशीन व कटर, पुलिस ने कुछ घंटों में धरे चोर
हमीरपुर। पुलिस थाना हमीरपुर के तहत आने वाले बजूरी क्षेत्र में चोरों ने रविवार रात को चोरी की वारदात को अंजाम देकर एक घर से ड्रिल मशीन व कटर चुरा लिए। संबंधित मकान मालिक ने इन्हें स्टोर में रखा हुआ था। चोर भी स्थानीय क्षेत्र के ही बताए जा रहे हैं। इन्होंने मौका देखकर चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। बाद में रातों रात चोरी किए गए उपकरण कबाडिय़ों को बेच डाले। चोरी की घटना का पता संबंधित मकान मालिक को सोमवार सुबह चला। चोरी की शिकायत भी सोमवार के दिन ही पुलिस में दर्ज करवाई गई है। उसने उपकरण चोरी होने का शक एक व्यक्ति पर जाहिर किया। जब पुलिस ने व्यक्ति से कड़ी पूछताछ की तो उसने कबूल लिया कि उसने एक अन्य के साथ मिलकर इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बाद में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 15 हजार में डोल गया पटवारी का ईमान, स्टेट विजिलेंस ने रिश्वत लेते रंगे हाथों धरा…
आरोपियों को मंगलवार के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरी की घटना रविवार रात के समय हुई है। चोर स्थानीय ही होने के चलते उन्होंने आसानी से मकान के अंदर से एक ड्रिल मशीन तथा दो कटर चुरा लिए। इनमें एक चार इंच जबकि दूसरा पांच इंच का कटर है। पैसा कमाने के लालच में चोरी किए गए सामान को रातों रात ही कबाडिय़ों को बेच दिया गया। चोरी की शिकायत बजूरी निवासी व्यक्ति ने पुलिस में सोमवार के दिन दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं चुराने के बाद बेचे गए उपकरण भी बरामद कर लिए गए हैं। वहीं इस बारे में पुलिस थाना प्रभारी हमीरपुर निर्मल सिंह का कहना है कि मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन्हें मंगलवार के दिन कोर्ट में पेश किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…