-
Advertisement
हमीरपुरः पीएनबी की लंबलू शाखा में चोरों ने लगाई सेंध, कैश नहीं मिला तो फाइलें जला डाली
हमीरपुर। पंजाब नेशनल बैंक की लंबलु शाखा में देर रात चोरों ने सेंध लगाई। दीवार तोड़ कर बैंक के अंदर घुसे चोरों को जब वहां कैश नहीं मिला तो उन्होंने वहां रखी फाइलों में ही आग लगा दी। इससे पहले चोरों ने बैंक के सेफ को भी तोड़ने का प्रयास किया है। बैंक के अंदर घुसने की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन की जा रही है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई चोरी की वारदात
रात करीब तीन बजे दीवार तोड़कर बैंक के अंदर घुसे चोरों ने पहले तो पैसों की तलाश शुरू की लेकिन हाथ कुछ नहीं। बाद में उन्होंने बैंक के लॉकर को भी तोड़ने का प्रयास किया। चोरों के बैंक में घुसते ही अलार्म सिस्टम से अधिकारियों के मोबाइल पर मैसेज चला गया था। इसके बाद जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो वहीं पर शाखा के अंदर से घुआं निकल रहा था।
इसके बाद पुलिस व दमकल विभाग को सूचित किया गया। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग को नियंत्रित किया तथा पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज में चोरी के प्रयास की यह सारी वारदात रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस इस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…