-
Advertisement
हिमाचलः शिमला में मकान मालिक गए थे बाहर पीछे से चोरों ने लगाई सेंध
शिमला। राजधानी शिमला में चोरी का एक और मामला सामने आया है। इस बार छोटा शिमला थाना क्षेत्र के तहत चोर एक मकान से गहने ले उड़े। सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेः अग्निपथ योजनाः हिमाचल में कांग्रेसियों का प्रदर्शन, शिमला में शव यात्रा निकाली ऊना में चक्का जाम
पुलिस को दी शिकायत में संजय कुमार पुत्र स्व. कृष्ण चंद निवासी ब्लॉक सी-35 ए विकास नगर ने बताया कि शुक्रवार को वह किसी काम से परिवार के साथ बाहर गए थे। शनिवार सुबह जब वह वापस लौटे तो मकान के मेन गेट का दरवाजा टूटा था। यह देख उनके होश उड़ गए। आनन फानन घर के अंदर पहुंचे। जहां पर कमरे के साथ ही अलमारी के लॉकर का ताला टूटा था।लॉकर में रखे 3 सोने के पीस (बिस्कुट), 3 गोल्ड टॉप, सोने की नोज पिन, चांदी की चेन, सोने का मंगल सूत्र गायब था। जिनकी कीमत करीब 2 लाख 55 हजार रुपए है। घटना के बाद पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है। हालांकि पुलिस को अभी शातिरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस ने तारादेवी में हुई चोरी के मामले में एक आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। बावजूद इसके कई मामलों में पुलिस अभी भी खाली हाथ है। हालांकि पुलिस चोरों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page