-
Advertisement
सोलन में सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से तेल चोरी कर गए शातिर
पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने का साथ ही और भी जरूरी चीजों के बाद बढ़े हैं। इसी बीच एक नया चोर गिरोह भी सक्रिय हो गया है, ये गिरोह सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से तेल चोरी करता है। चोरों ने सोलन के साथ लगती पंचायत जोणाजी में गाड़ियों से तेल निकालना शुरू कर दिया है। बीती रात भी सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से शातिरों ने तेल चोरी कर दिया। लोगों का कहना है कि रोज़ इस तरह की चोरी यहां पर होती है, जिस पर रोक लगाना बहुत जरूरी है।
यह भी पढ़ें- शर्मनाकः हिमाचल में दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म, 4 महीने की गर्भवती निकली पीड़िता
लोगों का कहना है कि उनके घरों तक सड़क नहीं है इसलिए वे घरों के निकट सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी कर देते हैं। अगर इसी तरह से तेल चोरी होता रहा तो उन्हें गाड़ियां खड़ी करना कठिन हो जाएगा। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस पर कड़ा संज्ञान लें और जो गिरोह पेट्रोल चोरी कर रहा है, उसे जल्द पकड़ें। एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने बताया कि इन घटनाओं को देखते हुए पुलिस की गश्त बढ़ा दी जाएगी और पुलिस ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने की पूरी कोशिश करेगी।