-
Advertisement
शिमला में एक साथ 4 मंदिरों में चोरी, लाखों के गहने लेकर चोर फरार
हिमाचल की राजधानी शिमला के चार मंदिरों (4 Temples) में चोरी की घटना पेश आई है। चोर लाखों के गहने लेकर फरार हो गए हैं। ठियोग में क्यारटू के तीन मंदिरों में शातिरों ने हाथ साफ किया है। रोहड़ू में भी मंदिर का ताला तोड़कर शातिरों ने चोरी (Theft) की है। रोहड़ू और ठियोग (Rohru and Theog) में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
एक साथ तीन मंदिरों में चोरी
पुलिस (Police) ने बताया कि 22 नवंबर की रात एक साथ ठियोग के क्यारटू में तीन मंदिरों में चोरों ने चोरी की है। इस मामले को लेकर कोट मंदिर समिति के प्रधान ललित शर्मा ने पुलिस को बताया कि दक्षिण मंदिर कोर्ट, देवी मंदिर थानाधार और देवी मंदिर कामाख्शा नाल में चोरी हुई। यहां 15,000 रुपए की नकदी, चांदी के छत्र, 2 सोने के सिक्के, 1 दक्षिण मंदिर में देवी का नाक का बालू और सोने की तार चोरी हुई है। पुलिस ने CCTV फुटेज को भी कब्जे में लिया है और उसमें 2 संदिग्ध नजर आए हैं।
शातिरों ने सीसीटीवी फुटेज भी चुराई
चौथा मामला, रोहड़ू के काशेनी गांव में देवता महाराज मंदिर महासू का है। यहां तो शातिरों ने चोरी कर CCTV फुटेज भी चुरा ली है। मामले की शिकायत में पुजारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि जब पिछले कल पूजा के लिए मंदिर पहुंचा तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। पुजारी के अनुसार, मंदिर में चार मोहरे चांदी, दो चांदी की छड़े, एक छड़ी सोने और अन्य चांदी का सामान गायब है।