-
Advertisement
#Corona फ्री की ओर बढ़ता Himachal, 10 जिलों में 50 से कम केस-417 एक्टिव मामले
शिमला। हिमाचल कोरोना (#Corona) फ्री की ओर बढ़ रहा है। हिमाचल में एक्टिव केस (Active Case) में लगातार कमी आ रही है। अभी 417 एक्टिव मामले हैं। सभी जिलों में 100 से कम सक्रिय मामले हैं। इनमें भी दस जिलों में 50 से कम केस हैं। दो में पचास से अधिक हैं। सिरमौर में 99, कांगड़ा में 72 एक्टिव केस हैं। मंडी (Mandi) में 45, शिमला में 44, हमीरपुर में 38, ऊना में 37, सोलन में 34, चंबा में 18, बिलासपुर में 12, कुल्लू में 10, किन्नौर में पांच व लाहुल स्पीति में तीन मामले हैं। हिमाचल में आज अब तक कोरोना का कोई मामला नहीं है। वहीं, 51 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। कांगड़ा जिला में एक कोरोना पॉजिटिव की जान गई है। हिमाचल में कोरोना का कुल आंकड़ा 57,189 पहुंच गया है। अब तक 55,796 ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 960 है। प्रदेश में रिकवरी रेट (Recovery Rate) 97.56 फीसदी पहुंच गया है। हालांकि हिमाचल में कोरोना का कहर कम हुआ है, फिर भी हमें सावधानी बरतनी होगी, ताकि कोरोना दोबारा सक्रिय ना हो सके। मास्क का नियमित प्रयोग करने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा।
यह भी पढ़ें: देश में अब तक 15 लाख से ज्यादा को लगी Corona Vaccine , छह मौतों पर मंत्रालय ने दी सफाई
किस जिला में अब तक कितने ठीक
सिरमौर में 13, शिमला (Shimla) में 12, कांगड़ा में 11, हमीरपुर व सोलन में पांच-पांच, ऊना (Una) में दो, बिलासपुर, किन्नौर, लाहुल स्पीति में एक-एक कोरोना पॉजिटिव ठीक हुआ है। शिमला में अब तक ठीक होने वालों का आंकड़ा दस हजार पार हो गया है। अब तक 10,011 लोग ठीक हो चुके हैं। मंडी में 9,726, कांगड़ा में 7,871, सोलन (Solan) में 6,578, कुल्लू में 4,310, सिरमौर में 3,274, हमीरपुर में 2,942, बिलासपुर में 2,876, चंबा में 2,871, ऊना में 2,777, किन्नौर में 1,317 और लाहुल स्पीति में 1,243 अब तक ठीक हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: #HP_Corona: हिमाचल में आज कोरोना को लेकर क्या रही स्थिति- जानने को पढ़ें खबर
किस जिले में कितनों की गई जान
शिमला में 262, कांगड़ा (Kangra) में 200 व मंडी में 123 की अब तक जान गई है। कुल्लू (Kullu) में 83, सोलन में 71, चंबा में 51, हमीरपुर में 49, ऊना में 40, सिरमौर में 29, बिलासपुर में 24, किन्नौर में 16 व लाहुल स्पीति में 12 की जान गई है।