- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 97 फीसदी के करीब पहुंच गया है। अभी यह 96.97 फीसदी है। अभी हिमाचल में 754 एक्टिव केस (Active Case) बचे हैं। हिमाचल में अब तक 54,976 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं। कुल आंकड़ा 56,694 है। अब तक 951 की जान गई है। डेथ रेट 1.67 फीसदी है।
हिमाचल में आज पांच नए मामले आए हैं। इनमें चंबा (Chamba) में तीन और सोलन में दो मामले हैं। आज अब तक 81 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। हमीरपुर के 19, कांगड़ा (Kangra) के 18, मंडी के 16, बिलासपुर व सोलन के आठ-आठ, शिमला के 6, किन्नौर व कुल्लू में दो-दो व चंबा और ऊना में एक-एक ठीक हुआ है।
शिमला में 262, कांगड़ा में 197, मंडी में 120, कुल्लू में 83, सोलन में 70, चंबा में 50, हमीरपुर (Hamirpur) में 48, ऊना में 40, सिरमौर में 29, बिलासपुर में 24, किन्नौर में 16 और लाहुल स्पीति में 12 की अब तक जान गई है। शिमला में 9,906, मंडी में 9,657, कांगड़ा में 7,657, सोलन (Solan) में 6,491, कुल्लू में 4,288, सिरमौर में 3,177, बिलासपुर में 2,848, चंबा में 2,836, हमीरपुर में 2,824, ऊना (Una) में 2,746, किन्नौर में 1,311 और लाहुल स्पीति में 1,235 अब तक ठीक हुए हैं।
हिमाचल के दस जिलों में अभी 100 से कम एक्टिव केस हैं। इनमें से 6 में 50 से कम मामले हैं। शिमला में 92, सिरमौर में 86, सोलन में 73, मंडी में 70, ऊना में 41, चंबा में 32, बिलासपुर में 26, कुल्लू में 22, किन्नौर और लाहुल स्पीति में पांच-पांच एक्टिव केस हैं। कांगड़ा में 193 और हमीरपुर में 109 एक्टिव मामले हैं। कुल आंकड़े की बात करें तो शिमला (Shimla) में 10,264, मंडी (Mandi) में 9,847, कांगड़ा में 8,049, सोलन में 6,634, कुल्लू में 4,395, सिरमौर में 3,292, हमीरपुर में 2,982, चंबा में 2,921, बिलासपुर में 2,899, ऊना में 2,827, किन्नौर में 1,332 और लाहुल स्पीति में 1,252 कुल मामले हैं।
- Advertisement -