-
Advertisement
उत्तराखंड में मना सकते हैं #Christmas – #NewYear, पर्यटकों के घूमने व ठहरने पर प्रतिबंध नहीं
देहरादून। क्रिसमस और न्यू ईयर पर अगर उत्तराखंड घूमने का प्लान बनाया है और नियमों को लेकर परेशान हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कोरोना संकट के बीच उत्तराखंड (Uttarakhand) आने वाले पर्यटकों घूमने और ठहरने पर किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं है।
यह जानकारी संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने उत्तराखंड विधानसभा सत्र के आखिरी दिन यानी आज सदन में दी। मदन कौशिक ने कहा कि क्रिसमस और न्यू ईयर (Christmas-New Year) पर पर्यटकों को होटलों में की गई एडवांस बुकिंग रद्द करने की जरूरत नहीं है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार ने क्रिसमस और न्यू ईयर पर पार्टी आयोजन और बार पर प्रतिबंध लगाया है। इससे होटल व्यवसायी पर कोई प्रतिकूल असर नहीं होगा, कोई भी बुकिंग कैंसिल नहीं होगी, लेकिन 25 व 31 दिसंबर को बार और पार्टी पर प्रतिबंध रहेगा।
वहीं, उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Uttarakhand Vidhan Sabha Session) का आज समापन हो गया। सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट सहित 7 विधेयक पास हुए। संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने कहा कि सत्र का कामकाज बढ़िया रहा। उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा और अंतिम दिन था। आज असरकारी दिवस हुआ, जिसमें प्रश्नकाल नहीं हुआ। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही पहले ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर चर्चा की गई। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने हरिद्वार में बालिका हत्यकांड का मुद्दा भी उठाया।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page