-
Advertisement
अगले तीन माह तक वैक्सीन-ऑक्सीजन के आयात पर Custom ड्यूटी हटाई
नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) के बढ़ते संक्रमण के बीच इस बात का फैसला हुआ है कि अगले तीन माह तक वैक्सीन-ऑक्सीजन (Vaccine-Oxygen) के आयात पर कस्टम ड्यूटी (No Custom Duty) नहीं लगेगी। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उच्च स्तरीय बैठक में सभी मंत्रालयों-विभागों को मिलकर काम करने को कहा है। केंद्र के इस फैसले से अब इनके दाम कम हो जाएंगे और लोगों को राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें: ऑक्सीजन सप्लाई पर दिल्ली हाईकोर्ट सख्त, कहा – अड़चन डालने वालों को फांसी पर लटका देंगे
At the high-level meeting, key decisions of waiving customs duty on oxygen and oxygen related equipment & COVID-19 vaccines were taken. https://t.co/TgorIafqw6
— Narendra Modi (@narendramodi) April 24, 2021
मोदी ने बैठक में राजस्व विभाग को निर्देशित किया कि वैक्सीन,ऑक्सीजन व ऑक्सीजन से जुड़े उपकरणों के आयात पर बेसिक कस्टम डयूटी और हेल्थ सेस को तत्काल प्रभाव से अगले तीन महीनों के लिए पूरी तरह से हटा दिया जाए। पीएम ने कहा कि अस्पतालों में मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन की सप्लाई ( Medical grade oxygen supply)में वृद्धि की तत्काल जरूरत है और साथ ही घर व अस्पताल में मरीजों की जरूरतों को पूरा करने के लिए ऑक्सीजन से जुड़े उपकरणों की भी बेहद आवश्यक है। मोदी ने राजस्व विभाग को निर्देश दिया है कि ऑक्सीजन और उससे जुड़े उत्पादों को क्लीयरेंस देने के लिए तत्काल फैसले लिए जाएं। बैठक में कोविड-19 वैक्सीन के आयात पर लगने वाली बेसिक कस्टम ड्यूटी को भी खत्म करने का फैसला हुआ है। ये फैसला अगले तीन माह तक प्रभावी रहेगा।