-
Advertisement
इस वार्ड में जिप और BDC के लिए दोबारा डलेंगे वोट- पहले 17 को हो चुकी है वोटिंग
मंडी। जिला मंडी (Mandi) के धर्मपुर उपमंडल के तहत आती संधोल पंचायत और गवैला पंचायत के वार्ड पांच में कल दोबारा वोट (Vote) डाले जाएंगे। संधोल पंचायत में वार्ड सदस्य, उपप्रधान, बीडीसी (BDC) और जिला परिषद के लिए मतदान होगा। क्योंकि मामला कोर्ट में जाने के चलते धर्मपुर उपमंडल में प्रधान पद पर चुनाव नहीं हो रहा है। वहीं, गवैला पंचायत के वार्ड पांच में बीडीसी और जिला परिषद के लिए ही वोट पड़ेंगे। ऐसा बैलेट पेपर (Ballot Paper) पर वोटर के नाम लिखने के चलते हुआ है। वहीं, जिला मंडी के धर्मपुर उपमंडल के तहत आने वाली संधोल पंचायत के वार्ड नंबर 5 में गड़बड़ी करने वाले सभी कर्मचारियों को चुनाव आयोग ने कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) जारी करके दो दिनों के भीतर जवाब मांगा है। वहीं जिन वार्डों में गड़बड़ी हुई है वहां पर कल यानी 21 जनवरी को फिर से मतदान करवाया जाएगा और इसके लिए नई टीमें वहां पर भेज दी गई हैं। बता दें कि संधोल पंचायत के वार्ड नंबर पांच में तैनात पोलिंग पार्टी ने सभी बैलेट पेपर पर मतदाताओं के नाम लिख दिए थे। मतदान करने जा रहे मतदाताओं को उनके नाम वाला बैलेट पेपर दिया जा रहा था, जिससे उनकी पहचान उजागर हो रही थी।
यह भी पढ़ें: Panchayatelection: इस पंचायत में एक पद के तीन प्रत्याशियों को पड़े बराबर मत, पर्ची से हुआ फैसला
एक मतदाता द्वारा शिकायत करने के बाद चुनाव आयोग (Election Commission) की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी मतपेटियों को सील कर दिया था। जांच में पाया गया कि इसी टीम ने 17 जनवरी को गवैला पंचायत के वार्ड नंबर 5 में भी ऐसा ही किया था। इसलिए अब दोनों पंचायतों के वार्ड नंबर 5 में कल फिर से मतदान करवाया जाएगा। गवैला पंचायत के वार्ड नंबर 5 में सिर्फ बीडीसी और जिला परिषद के लिए ही वोट पड़ेंगे, क्योंकि वहां वार्ड सदस्य और उपप्रधान का परिणाम घोषित हो चुका है। जबकि संधोल पंचायत के वार्ड नंबर पांच में वार्ड सदस्य, उपप्रधान, बीडीसी और जिला परिषद के लिए मतदान होगा। एसडीएम सरकाघाट सुनील वर्मा (SDM Sarkaghat Sunil Verma) ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने लोगों से मतदान केंद्र पर आकर फिर से मताधिकार का इस्तेमाल करने का आह्वान किया है।