-
Advertisement
आटे से जुड़े ये टोटके आपके जीवन में ला सकते हैं सुख-समृद्धि
हर इंसान को अपने जीवन में काफी तरह की जरूरतें पूरी करनी होती हैं जिसके लिए वो कई तरह के प्रयास करता है। किसी को बिजनेस और नौकरी में तरक्की चाहिए तो कोई पैसे की चाहत रखता है। व्यक्ति के जीवन पर ग्रह नक्षत्रों का भारी प्रभाव पड़ता है। अपनी स्थिति को सकारात्मक बनाए रखने के लिए आपको ग्रहों से पड़ने वाले प्रभाव पर भी ध्यान देने की जरूरत है। आप इनके लिए कुछ आसान टोटकों या उपायों की मदद ले सकते हैं। आज हम आपके लिए आटे से जुड़े कुछ ऐसे आसान उपाय लेकर आये हैं जो आपके और आपके परिवार के सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी कर सकता है।
यह भी पढ़ें: फूल के साथ PhotoShoot इस मॉडल को पड़ गया भारी, जानिए पूरी कहानी
आर्थिक स्थिति की बेहतरी के लिए उपाय
साफ आटा लेकर उसमें थोड़ी सी हल्दी मिलकर गूंथे और छोटी लोइयां बनाएं। ये काम आप गुरुवार के दिन करें। इन लोइयों को किसी गाय को खिलाएं। गाय को हमेशा से ही माता का दर्जा दिया जाता रहा है जिसमें देवी देवताओं का वास हो। इस उपाय से आपके ऊपर गुरु की कृपा होगी और गुरु को समृद्धि का कारक माना गया है। इसके परिणामस्वरूप आपके घर में धन टिकने लगेगा।
नौकरी और व्यवसाय से संबंधित उपाय
रविवार के दिन आटे में गुड़ मिलाकर मीठी पुरियां बनाकर गाय को खिलाने से नौकरी और व्यवसाय से संबंधित दिक्कतें दूर होती हैं। इससे सूर्य मजबूत होगा और आय के साधन के क्षेत्र की परेशानियां कम होंगी।
इस उपाय से परिवार में बढ़ेगा प्यार
शनिवार को 100 ग्राम चने, 11 तुलसी के पत्ते और 2 दाने केसर के साथ गेहूं को पिसने के लिए दे दें। इसी आटे को घर में प्रयोग करने से जहां एक ओर परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है, वहीं आर्थिक तंगी भी दूर होती है। इसके साथ ही घर में सभी सदस्यों के बीच प्रेम और सद्भाव में भी बढ़ोत्तरी होती है।
यह भी पढ़ें: भैंस की नौकरी यूं हुई पक्की,Video देखकर करनी होगी इंडियन की तारीफ
शनि की वक्रदृष्टि में सुधार के लिए उपाय
व्यवसाय में दिक्कतें आने का एक कारण शनि की वक्रदृष्टि भी होती है। इसलिए शनि को मजबूत करने के लिए रोटी में सरसों का तेल चुपड़कर कुत्ते को खिलाएं। इससे क़र्ज़ और आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलेगी और आपका व्यवसाय फलने फूलने लगेगा।