-
Advertisement
Viral News: चोर ने घर में छिपाईं थीं 500 से ज्यादा साइकिलें, ऐसे पकड़ी गई उसकी चोरी
इंग्लैंड (England) में एक शातिर शख्स ने करीब पांच सौ साइकिलें (Bicycles) चोरी करके अपने घर में जमा कर रखी थीं, हालांकि उसकी चोरी पकड़ गई और साइकिलें गूगल कैमरे (Google Cameras) में कैद हो गईं। दरअसल, यह घटना इंग्लैंड के ऑक्सफोर्ड (Oxford) की है। मिरर ने अपनी एक ऑनलाइन रिपोर्ट में बताया है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि यह शख्स साइकिलें चुराता है, लेकिन पुलिस (Police) को इसके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिल रहा था। पुलिस ने अपनी एक टीम को सक्रिय किया और गूगल अर्थ कैमरे (Google Earth Cameras) की मदद से शख्स के घर के पीछे बने गार्डन को देखा तो उसको पोल खुल गई। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने पाया कि शख्स के घर के पीछे साइकिलें ही साइकिलें दिख रही हैं।
यह भी पढ़ें:चोर ने ऐसे मजेदार तरीके से की चोरी, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
उसने इतनी साइकिलें चोरी (theft of bicycles) कर लीं कि उसका पूरा का पूरा बैक गार्डन ही उन चोरी की साइकिलों से भर गया। बताया गया है कि शख्स के घर (Home) से पुलिस ने 500 से ज्यादा साइकिलें बरामद की हैं। पुलिस ने इसके बारे में अपने एक बयान में बताया कि इस शख्स के खिलाफ कई बार पहले भी शिकायतें (Complaints) दर्ज की जा चुकी हैं, लेकिन जब जांच की गई तो सारी बात सामने आई। यह सब तब हुआ जब एक शख्स की साइकिल चोरी हो गई थी और उसने पुलिस में मामला दर्ज कराया। उसने पुलिस को यह भी बताया कि चोर के घर में कई साइकिलें हैं। फ़िलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। उसने पुलिस को अपनी सफाई में बताया कि साइकिलों को वह अफ्रीका (Africa) में जरूरतमंद बच्चों के लिए इकट्ठा कर रहा है और जल्द ही वहां भेजने वाला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।