-
Advertisement
हिमाचल: शातिर ने बुजुर्ग के बैग से निकाल लिए 20 हजार, सीसीटीवी में कैद हुई चोर की करतूत
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में एक शातिर चोर ने बुजुर्ग के बैग से 20 हजार रुपए चुरा लिए। घटना जिला ऊना के गगरेट (Gagret) में हुई। हालांकि यह चोरी की सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित बुजुर्ग ने इसकी शिकायत (Complaint) पुलिस थाना में सौंपी है। वहीं पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर सीसीटीवी (CCTV) को खंगालने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार जिला ऊना के उपमंडल गगरेट के गांव घनारी के सेवानिवृत अध्यापक होशियार सिंह सुबह करीब 11 बजे अपनी पेंशन (Pension) लेने बैंक गए थे, वहां उन्होंने अपने खाते से 20 हजार रुपए निकाले और उन्हें अपने बैग में संभाल कर रख लिया। इसके बाद वह गगरेट बाजार में स्थित एक मिठाई की दुकान में गए और कुछ देर वहां एक टेबल पर बैठ गए और वहां से बाद में अपने घर चले गए।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: बाइक पर आए दो लोगों ने बंदूक की नोक पर लूटा शराब ठेका, मौके से हुए फरार
होशियार सिंह ने घर पहुंच कर जब अपना बैग खोला तो उसमें रखे 20 हजार रुपए बैंक पासबुक व चेकबुक का लिफाफा नहीं मिला। जिनको ढूंढने के लिए वह वापस उसी मिठाई की दुकान (Shop) में आए और दुकानदार को सारी बात बताई। दुकानदार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग खंगाली, तो उसमें रिटायर टीचर के बिल्कुल पीछे कुर्सी पर बैठा एक युवक दिखाई दिया, जिसने बड़ी ही चालाकी से बुजुर्ग के बैग से एक लिफाफा निकाल कर अपनी बगल में छुपा लिया और दुकान से चला गया। हालांकि यह सारा घटनाक्रम सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया। रिटायर टीचर ने इसकी शिकायत गगरेट पुलिस को दे दी है, वहीँ पुलिस ने भी शिकायत मिलने के बाद दुकान में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली और मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…