-
Advertisement
हिमाचल में काला कच्छा गैंग की दस्तक, दुकान से लाखों का कैश और गहनों पर किया हाथ साफ
बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर (Bilaspur) जिला में काला कच्छा गैंग सक्रिय हो गया है। बीती रात को इस गैंग ने एक करियाना स्टोर में डाका डाला और लाखों की चोरी की। मामला बिलासपुर जिला के स्वारघाट के बघेरी से सामने आया है। हालांकि चोरों की यह घटना सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई। दुकान मालिक ने घटना की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से इन चोरों तक पहुंचने की कवायत शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत (Complaint) में दुकान मालिक ने बताया कि गुरुवार रात को वह अपनी दुकान बंद करके घर चला गया। आज शुक्रवार सुबह जब वह अपनी दुकान (Shop) खोलने पहुंचा तो पाया कि दुकान के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था।
यह भी पढ़ें:SP मंडी शालिनी अग्निहोत्री की अंगूठी चोरी मामले में हुए कई खुलासे
दुकानदार के अनुसार चोर (Thieves) दुकान के अंदर से डेढ़ लाख कैश, 3 सोने की अंगूठियां तथा 2 सोने की चेन चुरा ले गए हैं। सीसीटीवी फुटेज को देखने से पता चल रहा है कि चोर कैमरों के बारे में भी जानते थे। उन्होंने दुकान के बाहर लगे कैमरे को कपड़े से ढक दिया और दुकान के भीतर लगे कैमरे से बचने के लिए दोनों चोर सिर पर टोपियां लगाकर दाखिल हुए, ताकि उनके चेहरे कैमरे की नजर से बचें रहें। वहीं पुलिस थाना जोघों की टीम ने अपनी छानबीन में पाया है कि चोरों ने दुकान की छत पर चढ़कर पहले दरवाजे की कुंडी को तोड़ा और फिर सीढ़ियों से उतरकर दुकान में चोरी की इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…