- Advertisement -
पठानकोट। पठानकोट (Pathankot) के थरियाल गांव में 19 अगस्त की रात को लुटेरों के हमले में घायल हुए पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) के परिवार के दो लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। उनकी बुआ की हालत अब भी नासाज बताई जा रही है। वह भी वेंटिलेटर स्पोर्ट पर हैं। उधर, रैना के ट्वीट के बाद पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के आदेश पर मामले की जांच के लिए एसआइटी (SIT) गठित कर दी गई है। इस मामले के दिन-रात जांच के लिए संगठित अपराध नियंत्रण यूनिट (ओसीसीयू) की विशेष टीमों को भी शामिल किया गया है।
हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पंजाब में 35 से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में छापे मारे जा रहे हैं। पहेली बने लूट और हत्या के मामले में पुलिस काला कच्छा गिरोह की थ्योरी पर भी काम कर रही है, लेकिन अब तक उसे सफलता नहीं मिली। प्रदेश के तरनतारन, अमृतसर, गुरदासपुर और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) जाकर भी वारदात के सुराग तलाशने की कोशिश में कुछ हाथ नहीं आया।
बतौर रिपोर्ट्स घटना 19 अगस्त की है। पेशे से ठेकेदार अशोक कुमार का पूरा परिवार पठानकोट स्थित अपने घर की छत पर सोया हुआ था। लुटेरे मकान में घुसे और छत पर सोये परिवार हमला कर दिया। गहरी नींद और अचानक हमले से परिवार के सदस्य अपना बचाव भी नहीं कर सके। चिल्लाने के आवाज सुनकर लोग दौड़े आए तो लुटेरे फरार हो गए। आनन फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक अशोक कुमार (58) की मौत हो चुकी थी। हमले में सुरेश रैना की बुआ 55 वर्षीय पत्नी आशा देवी को गंभीर चोटें आई हैं। मृतक के बेटे 32 वर्षीय कौशल कुमार और 24 वर्षीय अपिन कुमार समेत उनकी मां 80 वर्षीय माता सत्या देवी भी गंभीर रूप से घायल हुए थे। रैना की बुआ के एक बेटे ने भी इलाज के बाद अपना दम तोड़ दिया है।
- Advertisement -