-
Advertisement
Video: ये है VIP चोर, सिर्फ आईफोन और स्मार्ट Watches पर किया हाथ साफ
नरेंद्र कुमार/सोलन। सोलन के लक्कड़ बाज़ार में आज सुबह-सवेरे एक VIP चोर ने मोबाइल की दुकान को निशाना बनाया। इस चोर को VIP इस लिए कह रहे है क्योंकि मोबाईल की दुकान में कई कंपनियों के मोबाइल मौजूद थे लेकिन इस VIP चोर ने केवल आईफोन पर ही हाथ साफ किया है।
CCTV कैमरे में कैद हुआ चोर
चोर ने पहले गैंती से शटर के कुंडे को तोड़ा, फिर उसने सभी मोबाइलों को झोले में डाला। जब चोर चोरी कर रहा था तो उसकी नजर स्मार्ट Watches पर पड़ी। चोर ने Watches को भी समेटा और चलता बना। शोर सुनकर पड़ोसी जब मौके पर पहुंचे तब तक चोर रफुचक्कर हो चुका था। लेकिन चोरी की यह सारी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें चोर की शकल भी साफ़ दिखाई दे रही है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है, आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
दो दिन पहले ही लाया था मोबाइल का स्टॉक
इस बारे में जानकारी देते हुए दुकान मालिक शुभी बंसल ने बताया कि वह दो दिन पहले ही मोबाइल का स्टॉक लेकर आया था। जिसमें करीबन पैंतीस मोबाइल थे, जिन्हें चोर उड़ा ले गए हैं। दुकान मालिक के अनुसार, उसे करीब 8 लाख का नुकसान हुआ है।