-
Advertisement

Aishwarya जैसी दिखती है ये पाकिस्तानी लड़की, आपको हैरान कर देंगी ये तस्वीरें
आपने कई लोगों के हमशक्ल देखे होंगे। हर किसी से मिलता-जुलता चेहरा दुनिया में कोई ना कोई मिल ही जाता है। बॉलीवुड सितारों (Bollywood stars) से मिलते-जुलते भी कई चेहरे हैं जिनको देखकर लगता है ये बिल्कुल उनके ही जैसे हैं। आज हम आपको बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) जैसी दिखने वाली लड़की के बारे में बताने वाले हैं। पाकिस्तान की इस लड़की की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं जो हूबहू ऐश्वर्या राय बच्चन जैसी दिखती है।
यह भी पढ़ें : एक्ट्रेस करीना कपूर ने दिया बेटे को जन्म , ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा औरंगजेब
पाकिस्तानी मूल की ब्लॉगर आमना इमरान (Aamna Imran) का इंस्टाग्राम अकाउंट इन दिनों काफी चर्चा में है। उनकी शक्ल बिलकुल पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या जैसी है। आमना की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बॉलीवुड अभिनेत्रियों की हमशक्ल अक्सर सामने आती रहती हैं, लेकिन इस बार ऐश्वर्या राय बच्चन की ये हमशक्ल सामने आई है जो हर किसी को हैरान कर रही है।
आमना के इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) पर ऐसी कई तस्वीरें और वीडियो हैं, जिनमें वह ऐश्वर्या की कॉपी करने की कोशिश करती दिख रही हैं। कुछ तस्वीरों को देखकर तो फैन्स हैरान भी रह गए कि ये ऐश्वर्या राय बच्चन हैं या आमना इमरान। आमना इमरान एक ब्यूटी ब्लॉगर हैं। आमना ना सिर्फ ऐश्वर्या की तरह दिखती हैं बल्कि उनकी कॉपी करने में भी माहिर हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आमना अपनी और ऐश्वर्या की एक साथ फोटो भी शेयर करती हैं।
अपने कई वीडियोज में भी आमना ऐश्वर्या की ही तरह हाव-भाव करती नजर आ रही हैं। पाकिस्तान के कई न्यूज प्लेटफॉर्म्स पर भी आमना इमरान की चर्चा है। आमना सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करती रहती हैं। कभी वो साड़ी लुक में दिखाई देती हैं कभी फॉर्मल कपड़ों में । कुछ तस्वीरों में तो वे एकदम ऐश्वर्या राय जैसी ही दिख रही हैं। लोग उनकी तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।