-
Advertisement
होम क्वारंटाइन कोरोना संक्रमितों की सेवा कर रहा ये शख्स, मुफ्त बांट रहा खाना
देश में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है और हर रोज रिकॉर्ड टूट रहे हैं। कोरोना (Corona) की चपेट से कोई आदमी अछूता नहीं रह गया है। संक्रमण से बचाव के लिए लोग कोरोना के लक्षण दिखने पर खुद को घर में ही क्वारंटाइन (Quarantine) कर रहे हैं। ऐसे में लोगों को ज्यादा दिक्कत आती है खाने-पीने की। कोरोना संकट में ऐसे भी कुछ लोग हैं जो मुसीबत की इस घड़ी में लोगों का साथ दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें:कोविड-19 के इलाज में आने वाले खर्च से ना हों परेशान – ये है आसान रास्ता
We are here with you in this Covid crisis.
If your family is suffering from Covid-19, we will deliver hygienic lunch & dinner at your door step, free of cost for entire quarantine period.
We are not into any name, publicity or photographs.
Please DM 🙏
— Shubhal Shah (@ShubhalShah) April 12, 2021
सोशल मीडिया पर गुजरात (Gujarat) का एक शख्स चर्चा में है। वजह ये है ये शख्स घर में क्वारंटाइन हुए लोगों को मुफ्त में लंच और डिनर की सुविधा दे रहा है। कोरोना की वजह से घर में क्वारंटाइन हुए लोगों को ये शख्स मुफ्त में घर तक रात और दिन का खाना पहुंचा रहा है। इस सुविधा के लिए कोई भी जरूरतमंद इन्हें ट्विटर पर मैसेज भी कर सकता है।
Did a DM. If you wish to join this selfless initiative do contact. We don't have any NGO or any organization in #vadodara. Thanks in advance! Waiting for your response.https://t.co/uFKPhVcH9q
— Harsh | Gujarat Covid Support (@notbeingharsh) April 12, 2021
ये शख्स है गुजरात के वडोदरा के निवासी शुभल शाह (Shubhal Shah)। शुभल शाह ने ट्वीट कर कहा, ” वडोदरा कोरोना के इस मुश्किल समय में हम आपके साथ यहां हैं।” अगर आपका परिवार कोविड 19 से जूझ रहा है तो हम आपके पूरे क्वारंटाइन काल तक आपके दरवाजे पर मुफ्त में हाइजीनिक लंच और डिनर पहुंचाएंगे। सोशल मीडिया पर ये पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है। बहुत से लोग इस नेक काम में शुभल और उनकी टीम की मदद के लिए भी आगे आ रहे हैं। लोग शुभल शाह की लोगों के प्रति इस सेवा की सराहना कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:बिना चार्ज किए चलने वाली हैं ये Electric Cars, वीडियो देखकर आप समझ जाएंगे क्या है माजरा
This is the need of the hour. We are offering mid day meals in Mumbai from Jan 4, 2021 to 150 people on a daily basis; From April 14, we are planning to scale this upto 300 people depending on the crisis on ground and our volunteer strength to drive this ‘Food For Hope’ program. pic.twitter.com/DO54jjIf50
— Rajan Nair (@rnair9636) April 12, 2021