-
Advertisement
देश का एक राज्य ऐसा भी जहां नहीं मनाई जाती दिवाली, जानें वजह
आज देशभर में दिवाली का पर्व धूम-धाम से मनाया जा रहा है। देश ही नहीं विदेशों में भी लोग प्रकाश के इस पर्व को मना रहे हैं। देश का एक ऐसा राज्य भी है जहां पर दिवाली नहीं मनाई जाती है और वो है दक्षिण भारत का राज्य केरल। केरल में दिवाली ना मानने के अनेक कारण है। उनमें से एक प्रमुख कारण यह है कि केरल के राजा असुर महाबली का निधन भी इसी दिन हुआ था और यहां पर राजा असुर महाबली की पूजा करने की परम्परा रही है इसलिए केरल में दिवाली त्योहार नहीं मनाया जाता है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: आज दिवाली पर दो घंटे ही चला सकेंगे पटाखे, नहीं माने तो हो सकती है जेल
दक्षिण भारत में दिवाली ना मनाने का एक कारण वहां का विपरीत वातावरण भी है,उत्तर भारत में बारिश का मौसम ख़त्म होकर सर्दी दस्तक देती वहीं दक्षिण भारत में ना तो सर्दी आती है और ना ही बारिश खत्म होती है।
उत्तर भारत में लोग भगवान राम की पूजा करते हैं। लेकिन केरल में भगवान श्रीराम की जगह कृष्ण की पूजा अधिक की जाती है। इस अंतर के कारण भी वहां दिवाली को लेकर लोगों में वो उत्साह नहीं देखने को मिलता जैसा उत्तर और मध्य भारत में दिखता है.
दक्षिण भारत में द्रविड़ कल्चर की छाप अधिक दिखती है। यह ऐसा कल्चर है जिसकी जड़ें दक्षिण से जुड़ी हुई हैं, इसलिए यहां पर ऐसे त्योहारों को अधिक मनाया जाता है जिनका कनेक्शन दक्षिण से है।