-
Advertisement
इस मंदिर को माना जाता है ‘नर्क का द्वार’, जो भी अंदर गया जिंदा नहीं लौटा!
नेशनल डेस्क। दुनिया में कई ऐसी चीजें हैं जिनके बारे में सुनकर हम कई दफा हैरान हो जाते हैं। लोगों द्वारा कई ऐसे दावे किए जाते हैं जिनके बारे में यकीन कर पाना बेहद मुश्किल होता है। ऐसा ही दावा तुर्की (Türkiye) के प्राचीन शहर हिरापोलिस में मौजूद एक मंदिर (Temple) के बारे में किया जाता है। कहते हैं इस मंदिर में जाने वाला कभी वापस नहीं लौटता। अगर कोई मंदिर के अंदर प्रवेश कर लें तो उसका शरीर ही नहीं मिलता। जी हां! और इस मंदिर को नर्क का द्वार भी कहा जाता है। आइए इस रहस्यमयी मंदिर के बारे में आपको और बताते हैं…….
मंदिर में किए जाते थे सिर कलम!
एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां पिछले कई सालों से मौतें हो रही हैं जिसके कारण इस जगह को ‘नर्क का द्वार’ (Gate Of Hell) कहा जाने लगा। माना जाता है कि ग्रीको-रोमन काल के दौरान, मंदिर में आने वाले व्यक्ति का सिर कलम कर दिया जाता था। मंदिर में सिर कलम करने का क्या कारण था, इस बात का खुलासा आज तक नहीं हो पाया।
वैज्ञानिकों ने सुलझाई गुत्थी
स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्रीक देवता की जहरीली सांस के संपर्क में आने से यहां लोगों और जानवरों की मौत होती है। लेकिन, अब वैज्ञानिकों ने इस गुत्थी को सुलझा लिया है। मंदिर के आस पास होने वाली मौतों के कारणों का पता वैज्ञानिकों ने कर लिया है। वैज्ञानिकों ने शोध में पता लगाया है कि मंदिर के नीचे से लगातार जहरीली Carbon Dioxide Gas निकलती है। यहीं कारण है कि यहां आने वाले इंसान और जानवर मर जाते हैं।