-
Advertisement
#HPSSC: पेट्रोल पंप अटेंडेंट के पदों के लिए आवेदन करने वाले जरूर पढ़ें यह खबर
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (#HPSSC) के माध्यम से पेट्रोल पंप अटेंडेंट (Petrol Pump Attendent) पोस्ट कोड 877 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों में से 4 की उम्मीदवारी खतरे में पड़ गई है। इन अभ्यर्थियों ने हिमाचल के किसी स्कूल से 10वीं और 12वीं पास प्रमाण पत्र या हिमाचली बोनाफाइड जमा नहीं करवाया है।उक्त दस्तावेज जमा करवाने के लिए हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने उक्त अभ्यर्थियों को एक मौका दिया है। यह अभ्यर्थी सात दिन के अंदर आयोग की ईमेल ([email protected].) पर उक्त दस्तावेज भेजकर अपनी उम्मीदवारी बचा सकते हैं। निर्धारित समय में अगर उक्त दस्तावेज जमा नहीं करवाए गए तो अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। यह जानकारी आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने दी है।
यह भी पढ़ें: #HPPSC: आयोग ने इन पोस्टों की इंटरव्यू तिथियां की घोषित, जानने को पढ़ें खबर