-
Advertisement
हिमाचल: कांग्रेस प्रत्याशी की खुली धमकी, पहले समझाओ- ना माने तो परिणाम भुगतने को रहो तैयार
चौपाल/शिमला। हिमाचल में विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan Sabha Election) का आगाज हो गया है। राजनीतिक दलों के प्रत्याशी चुनावी रण में उतर चुके हैं। वोटरों को लुभाने और उन्हें अपनी और खींचने के लिए कई तरह के हथकंडे भी अपनाए जा रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस प्रत्याशी (Congress Candidate) का एक वीडिया जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें यह प्रत्याशी जनता को पहले समझाने और फिर आगाह करने के बाद परिणाम भुगतने तक की धमकी देता हुई सुनाई दे रहा है। यह प्रत्याशी राजधानी शिमला (Shimla) की चौपाल विधानसभा सीट (Chopal Assembly Seat) से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी और हिमाचल कांग्रेस संगठन महासचिव रजनीश किमटा (Rajneesh Kimta) हैं। रजनीश किमटा ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। इस बीच उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो (Viral Video) में किमटा जनता को संबोधित करते हुए उनके खिलाफ जाने वाले लोगों को पहले समझने, फिर अगाह करने और बाद में परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने के लिए कहते सुनाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें:प्रतिभा सिंह को चुनाव प्रचार के लिए मिला हेलिकॉप्टर, सीएम के गृह क्षेत्र से भरेंगी चुनावी हुंकार
चौपाल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकटार्थी रहे सुभाष मंगलेट (Subhash Manglet) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए किमटा की इस धमकी को बौखलाहट करार दिया है। उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र है और सब का अधिकार है कि वह चुनाव लड़ सके और मतदान कर सके, लेकिन जनता को धमकी देकर प्रभावित करना सरासर गलत है। मंगलेट ने लिखा है कि क्षेत्र की जनता भली-भांति जानती है कि 25 साल तक इसकी वजह से इलाके का नुकसान होता रहा। बता दें कि चौपाल विधानसभा सीट पहले से सुर्खियों में रही है। पार्टी महासचिव रजनीश किमटा को टिकट मिलने से पूर्व विधायक सुभाष मंगलेट बगावत कर उतर आए हैं। उन्होंने पिछले दिनों राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) तक को सोशल मीडिया पर खुली धमकी देकर अपनी जमकर भड़ास निकाली थी। सुभाष मंगलेट ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर सीधे-सीधे राजीव शुक्ला को ही निशाना बनाया था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा था कि फिक्र ना करें। चुनाव लड़ने आ रहा हूं। चौपाल की जनता का टिकट ला रहा हूं।