-
Advertisement
#FarmersProtest : टीकरी बॉर्डर पर तीन और किसानों की मौत, अब तक 23 गंवा चुके जान
नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन (Protest) खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। किसानों को करीब दो महीने हो गए हैं आंदोलन शुरू किए। इसको लेकर सरकार से भी कितनी बार वार्ता हुई लेकिन हर बार विफल रही। इसी बीच किसानों की मौत का सिलसिला भी थम नहीं रहा है। टीकरी बॉर्डर (Tikri border) पर आंदोलन कर रहे तीन और किसानों की मौत की खबर है। मृतकों में दो किसान हरियाणा के जिला हिसार और एक किसान पंजाब के जिला मानसा का रहने वाला था। टीकरी बॉर्डर पर सोमवार तक कुल 23 किसानों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: #FarmersProtest : किसान कृषि कानूनों के फायदों पर चर्चा भी करते, 26 जनवरी को ना करें प्रदर्शन
जानकारी के अनुसार किसान आंदोलन (Farmers Protest) में शामिल हिसार जिले के गांव मिर्चपुर के निवासी जोगेंद्र सिंह (40) पुत्र भीम सिंह को साथी किसान सोमवार सुबह करीब 10 बजे बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अनुमान लगाया गया है कि जोगेंद्र सिंह की मौत हार्ट अटैक से हुई होगी। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
वहीं, हिसार जिले की तहसील मंडी आदमपुर के गांव बगला के निवासी जयवीर (47 साल) को उनके साथी सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टर से उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
उधर, टीकरी बॉर्डर के निकट ठहरे पंजाब के जिला मानसा के गांव धिंगर के आंदोलनकारी किसान गुरमीत सिंह की सोमवार सुबह मौत (Death) हो गई। उनके साथी सुबह करीब सवा आठ बजे नागरिक अस्पताल पहुंचे। अनुमान लगाया जा रहा है कि गुरमीत (48 साल) की मौत हृदय गति रुकने से हुई। पुलिस ने तीनों किसानों के परिजनों को सूचित कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है।