-
Advertisement

हिमाचल पर हावी हुआ ओमिक्रोन, तीन और मामले आए सामने; पांच पहुंची संख्या
शिमला। हिमाचल में कोविड-19 ओमिक्रोन वैरिएंट के तीन और मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब हिमाचल में ओमिक्रोन के पांच मामले सामने आ चुके हैं। आज सामने आए तीन लोगों में से मंडी में दो व्यक्तियों में ओमिक्रोन (Omicron) की पुष्टि हुई है। दोनों ऑस्ट्रेलिया से मंडी लौटे थे। वहीं, कनाडा से कुल्लू लौटे एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। ओमिक्रोन मामलों की पुष्टि एनएचएम (NHM) निदेशक हेमराज बेरवा ने की है। इसके साथ ही हिमाचल में अब तक ओमिक्रोन वैरिएंट (Omicron Variants) के पांच मामले आ चुके हैं। इससे पहले बीते रोज ही ऊना जिला में दो लोगों में ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि हुई है। यह लोग भी विदेशों से लौटे थे। हालांकि ऊना जिला में ओमिक्रोन पॉजिटिव व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन ऊना के बाद अब मंडी और कुल्लू जिला में ओमिक्रोन की पुष्टि के बाद प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं।
यह भी पढ़ें: ऊना पहुंचा ओमिक्रोन, विदेश से आए दो लोग पॉजिटिव, आज छह लोगों की मौत, अढ़ाई हजार पॉजिटिव
बता दें कि हिमाचल में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ अब ओमिक्रोन का खतरा भी बढ़ने लगा है। सरकार ने विदेशों से हिमाचल लौटे 29 लोगों के सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे थे। इनमें विभाग को 13 सैंपल (Sample) की रिपोर्ट मिल गई है। ऊना के दो लोगों समेत 16 लोगों की रिपोर्ट चार दिन के भीतर आनी है। जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती, ये लोग होम आइसोलेट रहेंगे। सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को विदेश से लौटने वालों के अलावाए हिमाचल में कोरोना संक्रमितों के भी सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजने को कहा है। उधर, ऊना जिले में सोमवार को ओमिक्रोन वैरिएंट के दो मामले आने के बाद संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए करीब 16 लोगों के सैंपल लिए गए। इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page