-
Advertisement
Himachal : दो युवक किराये के कमरे से, एक घर से कर रहा था नशे का कारोबार-तीनों धरे
सोलन/ऊना। हिमाचल का युवा वर्ग नशे के दलदल में धंसता जा रहा है। पुलिस इन नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई भी कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने सोलन और ऊना (Solan-Una) जिला में तीन युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल के सोलन जिला मुख्यालय सदर पुलिस थाना की टीम ने दो युवकों के कब्जे से 4.30 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया है। पुलिस ने युवकों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्जकर उन्हें हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि सोलन सदर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शहर के सन्नी साइड में अपार्टमेंट में किराये के कमरे में रहने वाले दो युवक नशे का सेवन व कारोबार करते हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने अपार्टमेंट में किराये पर रहने वाले युवकों के कमरे में दबिश दी। कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस टीम को वहा से 4.30 ग्राम चिट्टा (Chitta) बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जिला बिलासपुर (Bilaspur) निवासी 25 वर्षीय शुभम और 23 वर्षीय अजय के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें हिरासत में ले लिया है। एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें: कुल्लू पुलिस ने बंजार में अढाई किलो चरस के साथ पकड़ा व्यक्ति
इसी तरह से जिला ऊना (Una) के अंब पुलिस ने स्तोथर गांव में एक घर में दबिश देकर 3.81 ग्राम चिट्टा (Chitta) बरामद किया है। आरोपित की पहचान ओम प्रकाश उम्र 40 पुत्र जगदीश राम निवासी स्तोथर के रूप में हुई है। बीती रात को पुलिस को आरोपित के पास चिट्टा होने की सूचना मिली थी। सूचना पुख्ता होने के चलते अंब पुलिस की एक टीम ने जैसे ही रात को घर पर दबिश दी तो आरोपित घबरा गया, लेकिन जब पुलिस ने आरोपित के घर की तलाशी ली तो उनके हाथ में कुछ नहीं लगा। इसी दौरान पुलिस जब अपनी कागजी कार्रवाई करके वहां से जाने ही वाली थी कि पुलिस के एक कर्मचारी की नजर उसके कमरे के बेड पर पड़ी बीड़ी-सिगरेट बुझाने वाली ऐस-ट्रे पर पड़ी। इसपर पुलिस ने जब उस ऐस-ट्रे को उठाकर उसकी जांच की तो उसमें एक पुड़िया में छुपा कर रखा हुआ 3.81 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने चिट्टे को जब्त करके आरोपित को स्थानीय प्रधान की मौजूदगी में मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। उधर, डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडे ने मामले की पुष्टि की है।