-
Advertisement
रोहडू व डोडरा क्वार में दो सड़क हादसेः तीन की गई जान, 4 गंभीर घायल
शिमला। जिला शिमला के रोहडू व डोडरा क्वार में दो सड़क हादसों मे तीन लोगों की जान (Death) चली गई जबकि चार गंभीर रुप से घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार रोहडू पुलिस थाना के तहत समरकोट-सुंगरी सडक मार्ग पर समरकोट के पास शलावट कैची पर एक आल्टो कार (एचपी 10बी 7034) के दुर्घटना ग्रस्त होकर मुख्य सड़क से नीचे गहरी खाई मे गिर गई। इस सड़क हादसे में एक ही गांव के दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक कार में तीन लोग सवार थे। हादसे के बाद पुलिस ( Police)नें मौके पर जाकर गंभीर रूप से जख्मी तीनों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल रोहडू( Civil Hospital Rohru) पहुंचाया। जहां पर अमन कुमार( 30) पुत्र नरेंद्र सिंह व जसविंदर (32) पुत्र स्व फुला सिंह निवासी गांव पुजारली, डाकघर समरकोट तहसील रोहडूको मृत घोषित घोषित किया। जबकि प्रिंस पुत्र (25) प्रेम चौहान गांव पुजारली डाकघर समरकोट घायल है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला( IGMC Shimla) के लिए रेफर किया है।वहीं एक अन्य सड़क हादसे में डोडरा क्वार उपमंडल के तहत गौसांगो पुल के निकट शाला नामक स्थान पर एक आल्टो कार (एचपी 35 -6455) के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य युवक गभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय प्रशासन की ओर से तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें: Himachal : चालक ने मोड़ पर खोया नियंत्रण, खाई में गिरी कार; 4 की गई जान
पुलिस के मुताबिक इस सड़क हादसे में रितेश (23) पुत्र ज्ञानचंद गांव पुजारली तहसील डोडरा क्वार जिला शिमला की मौके पर मौत हुई हैं। जबकि हादसे में तीन अन्य युवक गभीर रूप से घायल हुए है। जिनमें गुलशन(23) पुत्र कृष्ण ठाकुर गांव कोईलबाईल तहसील निरमंड जिला कुल्लू, मुनीष शर्मा(34) पुत्र सुरेद्र गांव कोर्लवाईल, निरमंड और सुमित (27)पुत्र,बलवीर सिंह गांव धंदरवाडी तजिला शिमला शामिल है।एसडीपीओ रोहडू सुनील नेगी नें दोनों हादसों की पुष्टि करते हुए बताया कि इन दोनों सड़क हादसों तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को सौप दिया हैं। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।