-
Advertisement
हिमाचल: ऊना जिला में एक रात में तीन युवकों की गई जान; जाने कैसे
ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में एक ही रात में तीन युवकों (Three Youth Died) की जान चली गई। इसमें दो युवकों की मौत सड़क हादसे (Road Accident) में और एक की आत्महत्या करने से हुई है। पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आज यानी रविवार को तीनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिए हैं। वहीं मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े:कोटरोपी में कार हादसा, जल शक्ति विभाग के सुपरिटेंडेंट घायल
पहला हादसा पुलिस थाना मैहतपुर के तहत सामने आया है। यहां बीती रात को कार चालक ने सड़क पर पैदल जा रहे व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 33 वर्षीय राहगीर युवक की मौत हो गई है। यह हादसा चड़तगढ़ लमलैहड़ा के पास हुआ। यहां अज्ञात गाड़ी चालक राहगीर को टक्कर मार कर फरार हो गया। हादसे में घायल युवक को स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतक की पहचान राज कुमार (33) उर्फ गमगम, पुत्र ज्ञान चंद, निवासी चड़तगढ़ के रूप में हुई है।
आवारा बैल ने ले ली 44 वर्षीय व्यक्ति की जान
वहीं दूसरा हादसा भी सड़क पर देर रात को ही पेश आया। यहां पुलिस थाना अंब के तहत नंदपुर के पास एक सड़क हादसे में 44 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। व्यक्ति स्कूटी (Scooty) पर सवार होकर नंदपुर के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान अचानक उसकी स्कूटी के सामने आवारा बैल आ गया। जिससे उसका स्कूटी पर से नियंत्रण बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया। हादसे में घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया। जहां व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं मृतक व्यक्ति की पहचान प्रकाश चंद (44), पुत्र उद्यम चंदए निवासी त्यार, बंगाणा के रूप में हुई है। एसपी ऊना अर्जित सेन ने मामले की पुष्टि की है।
22 वर्षीय युवक ने निगल लिया जहर
पुलिस थाना हरोली के तहत सलोह में 22 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। युवक ने यह जहर शनिवार रात्रि को खाया। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर पहुंचे, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान करण जसवाल पुत्र बलवीर सिंह निवासी सलोह के रूप में हुई है। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है गई।