- Advertisement -
बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिला (Bilaspur District) में करीब 15 दिन पहले गाड़ी समेत सतलुज नदी (Sutlej River) में गिरने से लापता हुए दो चचेरे भाईयों में से एक का शव (Dead Body) बीते रोज मिल गया। मृतक व्यक्ति की पहचान आशीष राणा निवासी मल्यावर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं सतलुज में लापता (Missing) दुसरे भाई की तलाश अभी जारी जारी है।
मिली जानकारी के अुनसार 23 फरवरी को एक टाटा सूमो मल्यावर पंचायत के गांव बलोह में अनियंत्रित होकर सतलुज नदी में गिर गई थी। गाड़ी में दो चचेरे भाई आशीष राणा पुत्र जय सिंह निवासी गांव मल्यावर उम्र करीब 30 साल व राजेश कुमार पुत्र रोशनलाल निवासी गांव मल्यावर उम्र करीब 25 साल सवार थे। सतलुज नदी में गाड़ी के गिरने से दोनों भाई सतलुज के तेज बहाव में लापता हो गए। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने उनकी तलाश के लिए सर्च अभियान (Search Operation) चलाया था। लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी उनका कोई पता नहीं चला।
वहीं स्थानीय लोगों ने भी अपने स्तर पर भी सर्च अभियान जारी रखा हुआ था, लेकिन दोनों भाईयों (Two Brothers) का उन्हें भी कोई सुराग नहीं मिला। बीते रोज कुछ लोगों की नजर ऋषिकेश के पास झील में तैरते हुए शव पर पड़ी। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई। शिनाख्त करने पर शव लापता भाइयों में से एक का निकला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
- Advertisement -