-
Advertisement

#Sirmaur में जिप की चाबी एक निर्दलीय के हाथ, बीजेपी-कांग्रेस के हाथ 8-8 सीटें
नाहन। जिला परिषद (Zilla Parishad) के नतीजे घोषित होने के बाद सिरमौर (#Sirmaur) में मुकाबला काफी रोमांचक हो गया है। जिला परिषद की कुल 17 सीटों में से बीजेपी (BJP) व कांग्रेस को 8-8 सीटें हाथ लगीं हैं, जबकि एक निर्दलीय ने चुनाव जीता है। अब दोनों दलों के पास हॉट सीट को लेकर निर्दलीय को अपने पक्ष में लेने के सिवाय और कोई विकल्प शेष नहीं है। लिहाजा, दोनों सियासी दलों ने बहुमत साबित करने के लिए जोड़तोड़ की राजनीति शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हलेड़कलां जिला परिषद वार्ड से अंजना ही विजेता- री-काउंटिंग में जीत का अंतर बढ़ा
बता दें कि अब जिला परिषद गठन की चाबी बागपशोग जिप वार्ड से निर्दलीय चुनाव जीत कर आई नीलम शर्मा के हाथ है। जिला सिरमौर के 17 जिप वार्डों में सबसे अधिक बीजेपी के शिलांजी वार्ड से अधिवक्ता सतीश ठाकुर 3644 मतों से विजय हुए, जबकि सबसे कम मतों से बागपशोग से निर्दलीय नीलम शर्मा मात्र 72 मतों से विजयी हुई हैं। जिला परिषद के वार्ड नंबर एक नौहराधार से कांग्रेस (Congress) के पृथ्वीराज चौहान 501 मतों से विजयी हुए हैं। वार्ड नंबर 2 संगड़ाह से बीजेपी की सीमा कन्याल ने 2747 मतों से चुनाव जीता। वार्ड नंबर 3 कांडो भटनोल से कांग्रेस की विद्या देवी 1036, वार्ड नंबर 4 गवाली से कांग्रेस की चमेली देवी 1159, वार्ड नंबर 5 शिल्ला से बीजेपी के मामराज शर्मा 173, वार्ड नंबर 6 से कमरऊ से बीजेपी की सुमति चौहान 764, वार्ड नंबर 8 बद्रीपुर से बीजेपी के सरवन कुमार 2216, वार्ड नंबर 9 माजरा से कांग्रेस की अमृत कौर 2466 मत, वार्ड नंबर 10 रामपुर-भारापुर से कांग्रेस के ओम प्रकाश 174, वार्ड नंबर 11 बनकला से बीजेपी की निर्मला देवी 1180, वार्ड नंबर 12 कालाअंब से बीजेपी की पुष्पा देवी 1595, वार्ड नंबर 13 ददाहू से बीजेपी के सुरेंद्र सुर्या 417, वार्ड नंबर 14 बाग पशोग से निर्दलीय प्रत्याशी नीलम शर्मा 72, वार्ड नंबर 15 नारग से कांग्रेस के आनंद परमार 3205, वार्ड नंबर 16 शिलांजी से बीजेपी के सतीश ठाकुर 3644 मत और वार्ड नंबर 17 देवठी मझगांव से कांग्रेस समर्थित विनय भगनाल ने 1202 मतों से चुनाव जीता है।